Titwala Road Accident: ठाणे (Thane) जिले के टिटवाला–गोवेली रोड (Titwala-Goveli Road) पर घोटसई फाटे के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है.तेज रफ्तार से आ रहे एक पिकअप वाहन ने सड़क से जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई.
यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV Footage) में रिकॉर्ड हो गई है. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nashik Accident: साई पालकी में शामिल भक्तों को कार ने कुचला, तीन की हुईं मौत, घोटी से सिन्नर के बीच हुआ हादसा
सड़क किनारे से जा रही महिला कुचला
A chilling accident occurred on the #TitwalaGoveliRoad near Ghotsai Phata in #Thane, when a woman walking along the road was struck from behind by a speeding pickup tempo. The impact was fatal, and she died instantly at the spot.
The horrifying incident was captured on a nearby… pic.twitter.com/AMY8GK4WvB
— Pune Pulse (@pulse_pune) December 13, 2025
पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर
'साम टीवी ' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला फाटा के पास पैदल जा रही थी. इसी दौरान तेज गति में आए पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर (Collision) इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और इसके बाद वाहन उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे महिला की जांच चली गई.हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुरेखा खंडागले के रूप में हुई है, जो टिटवाला की रहने वाली बताई जा रही हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर जमा हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.













QuickLY