झारखंड में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की मौत हृदयघात से हुई
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रांची, 4 फरवरी : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची स्थित मेदांता अस्पताल के इंडोस्कोपी विभाग में कार्यरत 52 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी मन्नू पाहन की मौत हृदयघात की वजह से हुई थी. प्रारंभिक जांच के हवाले से सूत्रों ने यह जानकारी दी. पाहन की मौत कोविड-19 (COVID-19) का टीका लेने के लगभग 36 घंटे बाद मंगलवार रात करीब 10 बजे हो गई थी. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात्रि हुई स्वास्थ्यकर्मी की मौत की जांच रिम्स में मेडिकल बोर्ड कर रहा है और उसकी रिपोर्ट अभी आनी शेष है लेकिन निरीक्षण के लिए बनायी गयी स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि स्वास्थ्यकर्मी की मौत हृदयाघात से हुई. उन्होंने बताया कि मृतक स्वास्थ्यकर्मी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या थी.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मन्नू पाहन की मौत के अनेक कारण हो सकते हैं जिनमें कोविड-19 के टीकाकरण के बाद हुई उसकी मौत का एक कारण महज संयोग भी हो सकता है. इससे पूर्व रांची स्थित मेदांता के सीईओ डॉ. पंकज साहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मन्नू पाहन को मेदांता अस्पताल में ही एक फरवरी को टीका लगाया गया था. उन्होंने बताया कि टीका लगाये जाने के बाद मन्नू का स्वास्थ्य ठीक था और वह रांची शहर से लगभग बीस किलोमीटर दूर ओरमाझी स्थित अपने गांव चला गया था. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine Update: पाकिस्तान अगले सप्ताह से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण अभियान

झारखंड में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजित प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मन्नू पाहन को मेदांता अस्पताल में ही एक फरवरी को दिन में लगभग 11 बजे टीका लगाया गया था और दो फरवरी की रात्रि लगभग दस बजे उसकी अपने गांव में ही तबियत खराब हुई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी.