Jhansi Railway Station: चलती ट्रेन से कूदा शख्स, फिर रेलवे ओवरब्रिज पर बैठकर किया घंटों तक हंगामा, कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ ने उतारा नीचे, झांसी रेलवे स्टेशन की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@news24bharatup)

झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी-कानपूर रेलवे ट्रैक पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने मो मिला. जहांपर चलती ट्रेन से एक युवक नीचे गिर गया. इसके बाद वह ओवरब्रिज पर चढ़कर नीचे उतरा और लोहे के गाटर पर बैठ गया. नीचे ओएचई लाइन भी थी, जिसके कारण इसकी जान भी जा सकती थी. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे के बाद इसे आरपीएफ और पुलिस की मदद से नीचे उतारा गया. सोशल मीडिया पर इसका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी सामने आया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @news24bharatup नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, जिंदा जलकर मौत, झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई भयावह घटना से दहल गए लोग

झांसी में ओवरब्रिज पर चढ़ा शख्स

चलती ट्रेन से गिरा था नीचे

जानकारी के मुताबिक़ ये शख्स बिहार के गोपालगंज का रहनेवाला है. इसका नाम राजू पांडेय बताया जा रहा है. वह पिछली रात ट्रेन से सफ़र कर रहा था, जैसे ही ट्रेन पूंछ रेलवे स्टेशन पर आई तो ये चलती ट्रेन से उतरने लगाऔर जिसके कारण ये प्लेटफ़ॉर्म पर फिसलकर गिर गया और ये काफी घायल हो गया. इस शख्स के सिर से खून भी बहने लगा. जब इसकी मदद करने के लिए कर्मचारी दौड़े तो इसने पत्थर उठा लिया और लोगों पर और कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की.

रेलवे ओवरब्रिज पर जाकर बैठा

इसके बाद ये दौड़कर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ गया और रेलिंग फांदकर गाटर के नीचे उतरकर वही बैठ गया. इसके बाद रेलवे की हाई वोल्टेज ओएचई लाइन भी नीचे थी. इसके बाद लोग काफी घबरा गए और  आरपीएफ और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद इसे नीचे उतरने के लिए मशक्कत करनी पडी, बावजूद इसके ये शख्स नहीं उतरा, आखिरकार इसकी सुचना रेलवे अधिकारियों को दी गई और टावर वैगन बुलवाई गई और इलेक्ट्रीक लाइन बंद करके इसे नीचे उतारा गया. इस शख्स को मोंठ के ट्रामा सेंटर में एडमिट करवाया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स के परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है.