Fire in Biscuit Company: भिंड की बिस्कुट कंपनी में लगी भीषण आग, एक मजदुर की दम घुटने से मौत, 10 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने किया आग पर काबू (Watch Video)
Credit-(X,@PeoplesUpdate)

भिंड, मध्य प्रदेश: भिंड के इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर में स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई.आग लगने से फैक्ट्री के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने कई घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . इस दौरान एक मजदुर की मौत हो गई. बताया जा रहा है की करीब 10 घंटे तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया.

आग रविवार सुबह करीब 5 बजे लगी, जो दोपहर तक भयंकर रूप ले चुकी थी.फैक्टरी में हड़कंप मच गया, और आग बुझाने के प्रयास कई घंटों तक जारी रहे .जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इस दौरान कर्मचारी सूरज बाठम की दम घुटने से मौत हो गई. इस आग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स '@PeoplesUpdate नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fire In Jabalpur: एमपी के जबलपुर में पाठक बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, काबू पाने की कोशिश जारी; VIDEO

बिस्कुट कंपनी में लगी भीषण आग 

घटना के दौरान 76 कर्मचारी कर रहे थे काम

जानकारी के मुताबिक़ घटना के समय फैक्टरी में 76 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिन्हें आग और धुएं को देखकर सुरक्षित निकाल लिया गया. एसडीएम पराग जैन ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों के सुरक्षित निकलने की पुष्टि की थी, लेकिन आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड की टीम को एक व्यक्ति बेहोश मिला.उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आग की लपटों से कई दूर तक उठा धुआं

आग इतनी भीषण थी की पूरी कंपनी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि इस आग में करोड़ो का नुकसान हो चूका है. आग इतनी भीषण थी कि ऊपर तक इसकी लपटें उठ रही थी और कई दूर तक इसका धुंआ देखा गया.