VIDEO: रामनवमी में करतब दिखाने के दौरान शख्स के कपड़ो में लगी आग, झुलसने से बाल बाल बचा, सोनभद्र का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@bstvlive)

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के विंढमगंज बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक रामनवमी के जुलुस में करतब दिखा रहा था और इस दौरान उसके कपड़ो में आग लग गई. शख्स के कपड़े में आग पकड़ते ही दुसरे लोगों ने उसका शर्ट निकाला और उसकी जान बचाई.

बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक थोड़ा बहुत झुलस गया है और अभी उसकी हालत ठीक है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: 10 साल के बच्चे पर लकड़बग्घे ने किया हमला, शोर मचाने पर पिता ने बचाई जान, सोनभद्र जिले का वीडियो आया सामने

करतब दिखाते हुए शख्स के कपड़ो में लगी आग

कैसे हुआ हादसा ?

रामनवमी के दौरान विंढमगंज थाना क्षेत्र के विंढमगंज बाजार में कुछ लोग जुलुस के दौरान हाथों में मशाल लेकर करतब दिखा रहे थे. इस दौरान एक शख्स करतब दिखाते हुए आग उसके कपड़ो में लग गई. आग लगने के कारण शख्स अपने आपको को बचाने के लिए भागने लगा और वहां उसके साथ मौजूद लोगों ने तुरंत उसकी शर्ट उतारी और उसकी जान बचाई.

बाल बाल बची शख्स  की जान

बताया जा रहा है की इस हादसे में युवक की जान बाल बाल बच गई. बताया जा रहा है की इस हादसे में वह थोड़ा बहुत झुलस गया है. इस हादसे के दौरान जो इसके साथ हुआ, वह किसी के साथ भी हो सकता है. इसलिए ऐसे खतरनाक करतब दिखाने के दौरान सावधानी बरतें.

 

img