Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 800 झुग्गियां राख; दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत (Watch Video)
fire (img: Pixabay)

Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास रविवार (27 अप्रैल) को बड़ा हादसा हो गया. यहां झुग्गियों के एक बड़े क्लस्टर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 800 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 11:55 बजे मिली थी. तुरंत मौके पर 20 से ज्यादा फायर टेंडर भेजे गए. आग की भयावहता को देखते हुए इसे 'मीडियम कैटेगरी' फायर घोषित किया गया और अतिरिक्त गाड़ियां तथा दमकल कर्मियों को बुलाया गया.

कुल 26 फायर टेंडर ने मौके पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी भी कूलिंग का काम जारी है.

ये भी पढें: दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग के कर्मचारी को जबरन वसूली के मामले में किया गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 800 झुग्गियां राख

दो बच्चों के जले शव बरामद

इस हादसे में ढाई साल और तीन साल के दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए. उनके शवों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. आग ने लोगों की झुग्गियों के साथ-साथ उनका जीवनभर की कमाई, पैसे, गहने, रिक्शे तक सब कुछ राख कर दिया. पांच एकड़ में फैली इन झुग्गियों में घनी बस्ती थी, जिससे आग तेजी से फैली और पूरा इलाका धुएं से ढक गया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

अधिकारियों के मुताबिक, आग एक झोपड़ी से शुरू हुई और फिर पूरे इलाके में फैल गई. इलाके में संगठित बिजली व्यवस्था नहीं है और मौके पर कई एलपीजी सिलेंडर भी मिले हैं, जिनसे आग के फैलने की आशंका बढ़ गई थी. फायर ब्रिगेड को पहुंचने में भी काफी दिक्कत आई क्योंकि अपार्टमेंट्स की बाउंड्री वॉल के कारण फायर टेंडर सीधे अंदर नहीं जा सके. गाड़ियां एक के पीछे एक लगानी पड़ीं, जिससे ऑपरेशन में देरी हुई.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के असली कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.