हापुड़, उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के छोटे बाजार में स्थित एक पुरानी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिर गई. हादसे के वक्त एक महिला उसी रास्ते से गुजर रही थी, लेकिन चंद सेकेंड के फासले से वह मलबे की चपेट में आने से बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सरकारी स्कूल पिछले कई सालों से बंद पड़ा था, और इमारत बेहद खस्ताहाल हो चुकी थी. इलाके के निवासियों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी कि बिल्डिंग गिरने की स्थिति में है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SAMAY__TIMES नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मिट्टी धंसने के कारण दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग हुई जमींदोज, लोगों की बच गई जान, जालौन के उरई इलाके का वीडियो आया सामने
भरभराकर गिरी इमारत
➡️बारिश से जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भर-भराकर गिर गई,
➡️बिल्डिंग के पास से गुजर रही महिला बाल-बाल बची,
➡️घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई,
➡️स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया,
➡️गढ़ कोतवाली क्षेत्र छोटे बाजार की घटना,#Hapur… pic.twitter.com/hgjF60HyaJ
— समय टाइम्स/Samay Times 🇮🇳 (@SAMAY__TIMES) August 5, 2025
बाल-बाल बची महिला की जान
हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन महिला का सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं. घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने कहा कि यदि यह हादसा दिन के व्यस्त समय में होता या स्कूल चालू होता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी.
प्रशासन से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद प्रशासन से मांग की है कि शहर की अन्य जर्जर इमारतों का जल्द निरीक्षण कराया जाए और खतरा बनने से पहले उन्हें गिराया जाए या मरम्मत करवाई जाए. साथ ही, इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है.उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी मिल चुकी है, मलबा हटवाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाएगी,













QuickLY