VIDEO: मिट्टी धंसने के कारण दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग हुई जमींदोज, लोगों की बच गई जान, जालौन के उरई इलाके का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

जालौन, उत्तर प्रदेश: बारिश के दौरान जमीन धंसने की वजह से कई हादसे सामने आते है. बारिश के समय कई बिल्डिंग और घर भी गिरते हुए दिखे है. लेकिन जालौन में गर्मी के मौसम में बगल की जमींन धंसने के कारण एक निर्माणाधीन दो मंजिल की बिल्डिंग जमींदोज हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग जालौन के उरई में स्थित थी. गनीमत है की बिल्डिंग के गिरते समय इसके भीतर कोई काम नहीं कर रहा था, या फिर इसके आसपास कोई खड़ा नहीं था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hyderabad Horror: गिरती हुई इमारत का वीडियो बना रहे थे लोग, तभी उड़ता हुआ पत्थर तेलंगाना के पुलिस अधिकारी को लगा; देखें Video

निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज 

चंद सेकंड में बिल्डिंग गिरी

इस वीडियो में देख सकते है की पहले बिल्डिंग एक तरफ झुक जाती है और देखते ही देखते थोड़ी देर में बिल्डिंग नीचे गिर जाती है. बताया जा रहा है कि ये एक दूकान थी और इसका निर्माण किया जा रहा था.

बिल्डिंग की बगल में पानी जमा होने से जमीन धंसी

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का काम चल रहा था. होली का त्यौहार होने के कारण काम रुका हुआ था. इस दौरान बिल्डिंग के बगल में काफी ज्यादा पानी भरने की वजह से जमीन धंसने लगी थी. जिसके कारण बिल्डिंग के पिलर भी जमीन में धंसने लगे थे और बिल्डिंग जमींदोज हो गई.

 

 

img