Bilaspur Shocker: तेज रफ्तार कार का कहर! सड़क पर बैठे सांड पर चढ़ा दी गाड़ी, हिमाचल के बिलासपुर का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@sirajnoorani)

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश: मवेशियों को लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचलने के कई मामले सामने आएं है. अब ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से सामने आया है. जहांपर एक तेज रफ्तार कार सवार ने सीधे सड़क पर बैठे एक सांड पर ही गाड़ी चढ़ा दी. इस एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी के साथ सांड कई दूर तक घसीटते हुए भी गया. बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद सांड की मौत हो गई. ये हादसा शिमला मातौर नेशनल हाईवे पर हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी जताई है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Road Accident in Raebareli: रायबरेली जिले में डबल डेकर बस ने कई गौवंशों को कुचला, छह गायों की हुई मौत, ड्राइवर समेत यात्री भी हुए घायल (Watch Video)

सड़क पर बैठे सांड को कार सवार ने कुचला

रात के समय हुआ हादसा

ये घटना रात की है. एक सांड बिलकुल शांति से सड़क किनारे बैठा था, तभी एक कार ने रफ्तार में आते हुए उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बैल कुछ दूरी तक कार के साथ घसीटता चला गया.घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, और जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखकर लोगों में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी है. कई लोग इसे जानबूझकर किया गया अमानवीय कृत्य मान रहे हैं.

चालक मौके से फरार

हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं सांड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पशु प्रेमी और स्थानीय नागरिकों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.