Road Accident in Raebareli: रायबरेली जिले में डबल डेकर बस ने कई गौवंशों को कुचला, छह गायों की हुई मौत, ड्राइवर समेत यात्री भी हुए घायल (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली जिले के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने सड़क पर घूम रही गौंवंशों को कुचल दिया. इस दौरान छह गायों की मौत हो गई तो वही ड्राइवर समेत कई यात्री भी घायल हुए है.ये घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुई है.इस दौरान कई गौवंश घायल भी हुए है. बस के घायल ड्राइवर को और यात्रियों को जिला हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है.

इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भर गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Raebareli Accident Video: रायबरेली में तेज रफ़्तार कार का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, देखें रोंगटें खड़े कर देने वाला वीडियो

बस ने मारी गौवंशों को टक्कर

बस की टक्कर से गौवंशों की मौत

बताया जा रहा है की ये बस जयपुर से वाराणसी जा रही थी. ऊंचाहार क्षेत्र के पास ये सड़क हादसा हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और मृत गौवंशों को भी सड़क से हटाया. बताया जा रहा है की गौवंशों को टक्कर मारने के बाद बस एक डिवाइडर से जा टकराई.

यात्रियों को किया गया हॉस्पिटल में एडमिट

इस हादसे के बाद बस के ड्राइवर और यात्री भी घायल हुए है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क से हटाने का काम किया और सभी घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. जहां उनका इलाज जारी है.