Varanasi Road Accident: वाराणसी (Varanasi) के सिगरा पुलिस स्टेशन की हद में सड़क क्रॉस कर रही है एक स्कूटी सवार युवती को तेज रफ़्तार कार सवार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में युवती बुरी तरह से घायल हुई है. ये घटना सिगरा फुल मार्केट के पास की बताई जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. जिसमें देख सकते है की तेज रफ़्तार कार सवार ने जब इस युवती की स्कूटी को टक्कर मारी तो युवती उछलकर गिरी. इस एक्सीडेंट के बाद कार चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है की युवती छित्तूपुर की रहनेवाली है और वह भजन में गाने के लिए गई हुई थी, जव वह अपने घर लौट रही थी.
उसी दौरान ये भयावह हादसा हुआ. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @Deadlykalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: वाराणसी में खौफनाक हादसा! कार की टक्कर में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, वीडियो देख कांप उठेंगे आप
स्कूटी सवार युवती को मारी कार सवार ने टक्कर
Varanasi, Uttar Pradesh 🚨⚠️
A speeding SUV hit a woman on a scooter while she was crossing the road. The collision threw her off the vehicle. who is at fault here? pic.twitter.com/HX7mJ3rQkE
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) October 17, 2025
हॉस्पिटल में एडमिट युवती
इस कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि युवती चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई.टक्कर के बाद युवती सड़क पर गिर पड़ी और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत भागकर युवती को उठाया और उसके परिजनों को खबर दी.परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवती को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी एक आंख में गंभीर चोट, कंधे में फ्रैक्चर और पैर में गहरी चोटें आई हैं. युवती का इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
पिता की मौत के बाद परिवार का सहारा थी युवती
घायल युवती के पिता का पहले ही निधन हो चुका है.परिवार का भरण-पोषण वह खुद देवी जागरण और भजन गाकर करती थी. दिसंबर महीने में उसकी शादी तय थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों पर दुख का साया डाल दिया है. बताया जा रहा है की पुलिस ने शुरू में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि अब पुलिस (Police) इस मामले में कार्रवाई कर रही है.













QuickLY