VIDEO: श्रीगंगानगर में भरभराते हुए गिरी 4 मंजिल की जर्जर इमारत, घर के लोग पहले ही निकल चुके थे बाहर, घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@oneindianewscom)

श्रीगंगानगर, राजस्थान: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के बाजार में एक पुरानी जर्जर इमारत ढह गई है. बताया जा रहा है कि ये इमारत 60 साल पुरानी थी. जिस समय लोगों को पता चला की इमारत गिरनेवाली है तो एक इमारत में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बाहर निकाल लिया गया. जिस समय इमारत गिरी, उस समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. महिला की पहचान सुनीता लाल गढ़िया के रूप में हुई है. उनकी जान बचने से पूरे इलाके में राहत की सांस ली गई.घटना की खबर मिलते ही प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की टीमें मौके पर पहुंचीं.

मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं और बिजली आपूर्ति को तुरंत बंद कर दिया गया, ताकि कोई और जोखिम न हो. एम्बुलेंस को भी एहतियात के तौर पर तैनात किया गया.ये भी पढ़े:Malwani Building Collapse: मुंबई के मालवणी में इमारत की ऊपरी मंजिल ढहने से हादसा, दो लोग घायल; VIDEO

जर्जर इमारत ढही

हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता

घटना के बाद आसपास के भवन मालिकों में भी चिंता और डर का माहौल बन गया है. अब वे अपनी इमारतों की जांच कराने में जुटे हैं. अधिकारियों ने भी चेताया है कि पुराने भवनों की समय-समय पर जांच और मरम्मत बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @oneindianewscom नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

इमारत के बचे हिस्से को भी गिराने की तैयारी

प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि गिरी हुई इमारत के जो हिस्से अब भी खड़े हैं, वे भी असुरक्षित हैं, और उन्हें जल्द ही तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नगर परिषद आयुक्त को निर्देश जारी किए गए हैं और स्थानीय दुकानदारों से सहयोग की अपील की गई है.