रोना के उत्तराखंड में 49 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1537 हो गई है.
49 new #COVID19 positive cases have been reported in the state today, taking the total number of cases to 1537: Directorate of Medical Health and Family Welfare, Uttarakhand pic.twitter.com/eiApgnaoMa— ANI (@ANI) June 9, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना जारी है. मंगलवार को 389 नए मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,335 तक पहुंच गई है.
कोरोना के मध्यप्रदेश में 211 नए मामले पाए गए है. वहीं 6 लोगों को मौत हुई हैं. वहीं कोविड-19 से 193 मरीज ठीक हुए हैं.
211 fresh #COVID19 positive cases reported in Madhya Pradesh, 6 new cases of death and 193 people cured from the disease. The total number of positive cases in the state now stands at 9849, including 420 deaths and 6729 recovered: Madhya Pradesh health department pic.twitter.com/fxiOzZbpDw— ANI (@ANI) June 9, 2020
उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर अब होगी 10 साल की सजा होगी. , योगी कैबिनेट ने एक बैठक के दौरान फैसला लिया है.
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने आज उत्तर प्रदेश में गो वंश की रक्षा करने और गोवध को रोकने के लिए गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश,2020 पर मुहर लगाई। अब से अंग-भंग करने पर 1-7 साल की जेल और 1-3 लाख रु. तक जुर्माना और गोवध करने वालों को3-10साल की जेल और 5लाख रु. तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। pic.twitter.com/XhsUdlMrZ9— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2020
कोरोना के असम में 102 मरीज पाए गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2937 हो गई हो. जबकि 784 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक राज्य में इस महामारी से 5 लोगों की मौत हुई हैं.
A total of 102 #COVID19 positive cases reported in Assam today so far. The total number of positive cases reported in the state till date is 2937, including 784 discharged and 5 deaths: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/bqOfstWG6h— ANI (@ANI) June 9, 2020
राजस्थान में आज कुल 369 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए साथ ही 9 मौतें और 211 लोग ठीक हुए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,245 हो गई जिनमें 255 मौतें और 8328 ठीक लोग शामिल हैं.
A total of 369 #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today, 9 deaths and 211 recovered also reported. The total number of positive cases in the state rises to 11,245, including 255 deaths and 8328 recovered: State health department pic.twitter.com/oXh1MKnvUK— ANI (@ANI) June 9, 2020
कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 389 मरीज पाए गए हैं. वहीं 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 325 लोग ठीक हुए हैं.
389 positive cases reported in the state in last 24 hours; 325 discharged and 18 deaths re[orted during the period.
A total of 11,335 cases have tested positive for #COVID19 in the state till date, including 6,669 discharged and 301 deaths: Uttar Pradesh government pic.twitter.com/SVyhhsvNbz— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2020
कोरोना के गोवा में 29 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरफ गोवा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 359 पहुंच गए हैं.
The total number of COVID19 cases in Goa is now 359 including 29 positive cases reported today: State Health Department pic.twitter.com/YO9d1eaeqS— ANI (@ANI) June 9, 2020
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में इस तरफ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 90787 हो गए हैं. वहीं 42638 मरीज ठीक हुए हैं. तो 44849 एक्टिव मामले हैं, वहीं राज्य में इस महामारी से अब तक 3289 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
2259 #COVID19 cases & 120 deaths reported in Maharashtra today. Total number of cases in the state is now at 90787, including 42638 recovered, 44849 active cases, & 3289 deaths: State Health Department pic.twitter.com/RRNr2nlHGt— ANI (@ANI) June 9, 2020
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 38 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 691 हो गई है. जिसमें 258 मामले एक्टिव हैं. वहीं 423 लोग ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.
38 more #COVID19 cases reported in Gautam Buddha Nagar today. Total number of cases in the district is now at 691, including 258 active cases, 423 cured & 10 deaths: District Surveillance Officer— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2020
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच सोमवार 8 जून को देशभर में ज्यादातर जगहों पर धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. सोमवार को धार्मिक स्थलों पर लोगों ने प्रार्थना की. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते दिखे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने पर ही मंदिरों को खोलने की इजाजत दी जाए, नहीं तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज कोरोना टेस्ट होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से गड़बड़ है. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है, जिसके बाद अब आज सीएम केजरीवाल का कोराना टेस्ट कराया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई. इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई. इन मौतों की खबर सात जून को मिली.
वहीं दिल्ली में अब सबका इलाज हो सकेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा.