09 Jun, 23:54 (IST)

रोना के उत्तराखंड में 49 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1537 हो गई है.

09 Jun, 23:47 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना जारी है. मंगलवार को 389 नए मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,335 तक पहुंच गई है.

09 Jun, 23:29 (IST)

कोरोना के मध्यप्रदेश में 211 नए मामले पाए गए है. वहीं 6 लोगों को मौत हुई हैं. वहीं कोविड-19 से 193 मरीज ठीक हुए हैं.

09 Jun, 22:54 (IST)

उत्तर प्रदेश में गौ हत्या पर अब होगी 10 साल की सजा होगी. , योगी कैबिनेट ने एक बैठक के दौरान फैसला लिया है.

09 Jun, 22:14 (IST)

कोरोना के असम में 102 मरीज पाए गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2937 हो गई हो. जबकि 784 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अब तक राज्य में इस महामारी से 5 लोगों की मौत हुई हैं.

09 Jun, 21:44 (IST)

राजस्थान में आज कुल 369 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए साथ ही 9 मौतें और 211 लोग ठीक हुए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,245 हो गई जिनमें 255 मौतें और 8328 ठीक लोग शामिल हैं.

09 Jun, 21:21 (IST)

कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 389 मरीज पाए गए हैं. वहीं 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 325 लोग ठीक हुए हैं.

09 Jun, 20:59 (IST)

कोरोना के गोवा में 29 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरफ गोवा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 359 पहुंच गए हैं.

09 Jun, 20:11 (IST)

कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में इस तरफ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 90787 हो गए हैं. वहीं 42638 मरीज ठीक हुए हैं. तो 44849 एक्टिव मामले हैं, वहीं राज्य में इस महामारी से अब तक 3289 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

09 Jun, 19:49 (IST)

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 38 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 691 हो गई है. जिसमें 258 मामले एक्टिव हैं. वहीं 423 लोग ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.

Load More

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच सोमवार 8 जून को देशभर में ज्यादातर जगहों पर धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. सोमवार को धार्मिक स्थलों पर लोगों ने प्रार्थना की. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते दिखे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने पर ही मंदिरों को खोलने की इजाजत दी जाए, नहीं तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज कोरोना टेस्ट होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से गड़बड़ है. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है, जिसके बाद अब आज सीएम केजरीवाल का कोराना टेस्ट कराया जाएगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई. इनमें से 27 की मौत पांच जून को हुई. इन मौतों की खबर सात जून को मिली.

वहीं दिल्ली में अब सबका इलाज हो सकेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा.