08 Aug, 23:27 (IST)

यूरोपीय संघ (ईयू) ने कश्मीर मसले का भारत और पाकिस्तान बीच राजनीतिक समाधान तलाशने का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि विवाद का स्थायी समाधान करने के लिए यही एकमात्र रास्ता है. यूरोपीय संघ ने कहा कि इस विवाद के कारण क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति पैदा हुई है.

08 Aug, 22:25 (IST)

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह लड़ाकू विमान गुरुवार रात असम में हादसे का शिकार हुआ. यह लड़ाकू विमान उस समय हादसे का शिकार हुआ, जब वह रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए.

08 Aug, 21:21 (IST)

08 Aug, 21:04 (IST)

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकारों ने पूंछ व राजौरी में सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ के बैठक की.

08 Aug, 19:45 (IST)

70 आतंकियों और कट्टर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादियों को कश्मीर घाटी से आगरा जेल शिफ्ट किया गया.

 

08 Aug, 17:38 (IST)

समझौता एक्सप्रेस भारतीय इंजन के साथ लौटी अटारी बॉर्डर.

08 Aug, 15:46 (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अन्य राज्य मंत्रियों के साथ एक हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से कोल्हापुर, सांगली और सतारा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

08 Aug, 14:34 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Load More

अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है. स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को नजरबंद किया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश को संबोधित कर सकते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को संसद ने जम्मू-कश्मीर को संविधान में आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेषाधिकार को हटा लिया. साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में बांटने वाले बिल को भी मंजूरी दे दी.

दूसरी ओर हिन्दूकुश रीजन में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस रीजन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान का क्षेत्र आता है.

हालांकि, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में काबूल से 243 किलोमीटर उत्तर में रहा. भूकंप की तीव्रता 6.2 और गहराई 226 किलोमीटर मापी गई जो कि ज्यादा यानी कि नुकसान पहुंचाने वाली मानी जाती है. हालांकि अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबर मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज तीसरा दिन होगा.