प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मिला भारत रत्न, राष्ट्रपति कोविंद ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित
प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मिला भारत रत्न (Photo Credits: ANI)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को गुरुवार को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में भारत रत्न सम्मान प्रदान किया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े नेता और समाजसेवी नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmukh) और प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया. भूपेन हजारिका का भारत रत्न सम्मान उनके बेटे तेज हजारिका ने प्राप्त किया. वहीं, नानाजी देशमुख का भारत रत्न सम्मान दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह (Virendrajeet Singh) ने ग्रहण किया.

मालूम हो कि 83 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. वह यूपीए प्रथम और द्वितीय सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे. प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे. वहीं, भूपेन हजारिका पूर्वोत्तर राज्य असम से ताल्लुक रखते थे. अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा भूपेन हजारिका हिंदी, बंगला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाना गाते रहे थे. उनहोने फिल्म "गांधी टू हिटलर" में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन "वैष्णव जन" गाया था. उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. यह भी पढ़ें- नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

ज्ञात हो कि इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल है.