
नई दिल्ली: पैसा एक अजीब चीज है. लोग दोस्ती में पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उसे लौटाते नहीं. हाल ही में एक रिपोर्ट ने इस सच्चाई को उजागर किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. लोग अपने दोस्तों से पैसे तो लेते हैं, लेकिन दोस्ती का गलत फायदा उठाकर उसे वापस नहीं करते.
रिपोर्ट के मुताबिक, पैसे लेने वाले 100 फीसदी लोगों में से केवल 23 फीसदी लोग ही उधार चुकाते हैं. वहीं, 73 फीसदी लोग दोस्ती का गलत फायदा उठाते हैं और अपने दोस्त से लिया हुआ पैसा वापस नहीं करते.
इस रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि संकट में कोई दोस्त अपने दोस्त की मदद क्यों नहीं करता. यही वाझ है कि कोई एक सच्च्चा दोस्त होने के बाद भी दोनों के बीच मन मुटाव पैदा हो जाता हैं. ऐसे में जरूरी है या कि आप अपने किसी दोस्त से पैसे उधार लेते हैं तो उस पैसे को जरूर वापस करें. ताकि आपकी दोस्ती बनी रहे.