Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी जंग (Fight Against Coronavirus) के लिए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) का आज 21वां दिन है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को तीन मई (3rd May) तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को सुबह 10 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई राज्य पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं और सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब 3 मई तक सभी देशवासियों को लॉकडाउन में रहना होगा और इसका अनुशासन से पालन करना होगा.
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में पीएम मोदी ने इस घातक महामारी से लड़ने का गुरु मंत्र भी देशवासियों को दिया है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में देशवासियों से सात बातों पर समर्थन मांगा है. चलिए जानते हैं क्या है वो सात बातें जिसके लिए पीएम मोदी ने देश की जनता से साथ देने की अपील की है.
7 बातों पर पीएम मोदी ने मांगा साथ-
1- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, खासकर ऐसे व्यक्ति की जिन्हें पुरानी बीमारी हो. उन्होंने कहा कि हमें उनका ज्यादा ख्याल रखते हुए उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है.
पहली बात-
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
- विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,
उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
2- दूसरी बात में उन्होंने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, साथ ही कहा कि लोग घर में बने फेसकवर या मास्क का उपयोग करें.
दूसरी बात-
लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें ,
घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
3- तीसरी बात में उन्होंने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.
तीसरी बात-
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,
गर्म पानी,
काढ़ा,
इनका निरंतर सेवन करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
4- चौथा गुरू मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए लोगों से आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है.
चौथी बात-
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें।
दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
5- लॉकडाउन के चलते गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इसलिए अपनी पांचवीं बात में उन्होंने लोगों से कहा है कि जितना संभव हो, गरीब परिवारों की मदद करें और उनके खाने पीने की जरूरतों को पूरी करने में सहायता करें.
पांचवी बात-
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें,
उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
6- छठी बात में उन्होंने कहा है कि अपने व्यवसाय या उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें और किसी को नौकरी से न निकालें. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
छठी बात-
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें,
किसी को नौकरी से न निकालें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
7- आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात कहते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस मुश्किल हालात में दिन रात सेवा में डटे हमारे डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें.
सातवीं बात-
देश के कोरोना योद्धाओं,
हमारे डॉक्टर- नर्सेस,
सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ सात मंत्र देते हुए देशवासियों से इसमें साथ देने की अपील की है. इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने कहा है कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को मिलकर परास्त कर पाएंगे.