Coronavirus Outbreak In India: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. यह घातक वायरस (Deadly Virus) अब आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को अपना शिकार बनाने लगा है. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, भारतीय सेना के जवान जैसे कई कोरोना योद्धा (Corona Warriors) संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई अपनी जान गंवा चुके हैं और कई इस वायरस पर जीत हासिल करने में कामयाब भी हुए हैं. अब कोरोना वायरस का संक्रमण एयर इंडिया (Air India) में भी अपनी पैठ जमाने लगा है.
एयर इंडिया में भी कोरोना ने सेंध लगा दी है, न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक एयर इंडिया के 5 पायलटों (pilots of Air India) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. दरअसल, उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले किए गए कोविड-19 टेस्ट (pre-flight COVID test) के दौरान इन पायलटों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं. एयर इंडिया के सूत्रों को अनुसार उन्होंने चीन के लिए कार्गो उड़ान शुरू की थी.
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित
5 pilots of Air India found #COVID19 positive, during the pre-flight COVID test which is carried out 72 hours before they are rostered for flight duties. All of them are asymptomatic and based in Mumbai. They had undertaken cargo flights to China: Air India Sources pic.twitter.com/Pe3c0ezMWq
— ANI (@ANI) May 10, 2020
बता दें कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत लगातार भारत लाया जा रहा है. 7 मई से ही विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम शुरू हो गया है और कोरोना योद्धा बनकर एयर इंडिया के पायलट व क्रू मेंबर उड़ान भर रहे हैं और भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का सिलसिला जारी है. यह भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन: बांग्लादेश के ढाका से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा
गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,939 हो गई है, जबकि मरने वालों की तादात 2109 तक पहुंच गई है. देश में अभी 41,472 केस सक्रिय बताए जा रहे हैं और अब तक 19, 358 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं.