नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirsu) के चलते घोषित लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमने पर लोग विदेशों में फंस गए थे. जिन लोगों को भारत सरकार वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत लोगों को भारत ला रही है. इस मिशन के तहत एयर इंडिया के विशेष विमान से ढाका में फंसे 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. भारत पहुंचने के बाद इन सभी यात्रियों का जांच होगा. जिसके बाद सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा जायेगा. जिसके बाद सभी को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
वहीं आज सुबह केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की दो उड़ानों में दुबई से करीब 359 लोगों को शनिवार सुबह यहां लाया गया. यात्रियों में तिरुनेलवली की एक महिला भी थी जिसके पति की दुबई में मौत हो गई थी. विमान में उसके पति का शव भी लाया गया. भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण-पत्र के मुताबिक 36 वर्षीय शख्स की मौत “दिल का दौरा पड़ने और मस्तिष्क के निष्क्रिय हो जाने” की वजह से हुई. यह भी पढ़े: वंदे भारत मिशन : विदेशों में फंसे तमिलनाडु के लोग स्वदेश लौटे
#VandeBharatMission: An Air India flight carrying 129 passengers from Dhaka, Bangladesh has landed at Delhi airport
— ANI (@ANI) May 9, 2020
बता दें कि वंदे भारत मिशन के ताहत एयर इंडिया के विशेष विमान से 7 मई से 15 मई तक 12 देशों से लगभग 15,000 लोगों की वापसी होगी. इसके लिए 64 उड़ानों का संचालन होगा. लेकिन सरकार की तरफ से भारत विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए 15 मई से वंदे भारत मिशन का विस्तार करेगा. जिस पर भारत सरकार की तरफ से चर्चा चल रही हैं.