ठाणे, 13 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,971 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की संख्या 3,85,068 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा संक्रमण से 26 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद जिले में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,733 हो गई है.
अधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है. अब तक जिले में 3,20,820 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने की दर 83.32 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Corona Pandemic: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अपने घर लौट रहे प्रवासी श्रमिक
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में अब भी 57,515 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के 59,696 मामले हैं जबकि मृतक संख्या 1,261 है.