उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द हो गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने योगी आदित्यनाथ को सूबे में रैली की इजाजत नहीं दी.
बिहार सीमांचल एक्सप्रेस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया है.
बिहार सीमांचल एक्सप्रेस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर पथराव किया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इसके जरिए शाह BJP की दिशा और विजन भी बताएंगे.
तमिलनाडु में 26 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल ने IG ऑफिस में खुद को गोली मार ली. कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है.
Tamil Nadu: K Manikandan, a 26-year-old police constable attached to the Armed Reserve battalion, who was on duty at the IG office of Kilpauk, allegedly committed suicide by shooting himself today.— ANI (@ANI) February 3, 2019
#UPDATE Total 11 coaches affected due to #SeemanchalExpress derailment in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 3 out of 11 coaches had capsized.— ANI (@ANI) February 3, 2019
#UPDATE Total 11 coaches affected due to #SeemanchalExpress derailment in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 3 out of 11 coaches had capsized.— ANI (@ANI) February 3, 2019
गुजरात के ऊंझा से कांग्रेस नेता आशा पटेल ने विधायकी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
सीमांचल रेल हादसे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुख जताया है. वहीं रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए है.
Piyush Goyal Office: Railway Minister is in touch with Railway Board members & GM of East Central Railway (ECR) regarding #Seemanchalexpress accident. He has expressed profound grief over loss of innocent lives in this tragic accident&wished speedy recovery for injured.(File pic) pic.twitter.com/d37aE2Bafn— ANI (@ANI) February 3, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर जाने वाले है. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर बीजेपी खुश और उत्साहित है, वहीं मुख्यधारा की अन्य पार्टियां और अलगाववादी उनके दौरे से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे हैं. कश्मीरी अलगाववादी नेतृत्व ने मोदी की यात्रा के विरोध में बंद का आह्वान किया है. पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर अधिकारियों ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और हुर्रियत नेता हिलाल वार को नजरबंद कर दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मोदी की यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि मोदी राज्य की अपनी यात्रा के दौरान नियंत्रण रेखा के पार कारगिल-स्कर्दू मार्ग खोलने की घोषणा करेंगे.
डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गुलाम हसन मीर ने कहा, "पूरी तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब लोकसभा चुनाव नजदीक है. हमें इस यात्रा से कोई उम्मीद नहीं है." वहीं अन्य मुख्यधारा की पार्टियों जैसे नेशनल पैंथर्स पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) का रुख भी मोदी की यात्रा को लेकर शांत है.