कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच तबलीगी जमात में शामिल लोग मुसीबत बनते जा रहे हैं। जमात में शामिल 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 174 हो गई है.
कोरोना वायरस से स्पेन में 950 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 10 हजार हुई.
Spain's coronavirus death toll tops 10,000 after a record 950 people died overnight, reports Reuters quoting Spain's Health Ministry pic.twitter.com/VUBb8oy2wS— ANI (@ANI) April 2, 2020
दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलिमीटर एरे (एएलएमए) ने चिली में कोरोनावायरस के प्रसार के कारण अस्थायी रूप से अपना परिचालन बंद कर दिया है. वेधशाला ने एक घोषणा में यह बात कही. (इनपुट आईएएनएस)
कोरोना वायरस का न्यूयॉर्क में कहर जारी है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित 10,482 नए मामले सामने आये हैं. वहीं इस महामारी से 562 लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना का कहर जारी है. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू व अंतरराष्ट्रीय सभी तरह की बुकिंग 30 अप्रैल तक टाल दी है.
Bookings now closed till 30th April from today for all domestic and international routes. We are awaiting a decision post 14th April: Air India pic.twitter.com/Cpdp5QcJOx— ANI (@ANI) April 3, 2020
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आये हैं. इस तरह प्रदेश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
राज्य में आज 6 नए #कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव केस यहां 16 हो गए हैं: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड pic.twitter.com/z0xZfAbNfC— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब तक 24 घंटे में देश में 478 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है. वहीं अब तक देश में इस महामारी से 62 लोगों की जान जा चुकी गई है .
The highest ever spike of 478 #Coronavirus positive cases has been recorded in the last 24 hours. The total positive cases in the country stand at 2547. https://t.co/gac4T8abCN— ANI (@ANI) April 3, 2020
भोपाल स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जे विजय कुमार का कोरोना टेस्ट पाया गया पॉजिटिव है
Madhya Pradesh: Director of Bhopal Health Department, J Vijay Kumar has tested positive for #Coronavirus. His second test sample has also found to be positive. pic.twitter.com/uTY3rbZ7q1— ANI (@ANI) April 3, 2020
कोरोना संकट के बीच केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों ने 10.40 लाख रुपए पीएम केयर फंड में देने का किया ऐलान
Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) employees, both teaching and non-teaching staff, have donated Rs 10.40 Lakhs to #PMCaresFund to fight against #COVID19 pic.twitter.com/jWA2kfX17N— ANI (@ANI) April 3, 2020
केरल में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 295 हो गए हैं. जिसमें 206 ने विदेश की यात्रा की थी और 7 लोग विदेशी हैं.
राज्य में कुल 295 मामलों में से 206 ने विदेश की यात्रा की थी और 7 लोग विदेशी हैं। 14 लोगों को बरामद किया गया है। इससे पता चलता है कि हम एक निश्चित स्तर तक स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाब रहे: केरल CM https://t.co/aBwFYhz6bX— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में तेजी से उछाल आ रहा है. ये आंकड़ा 2000 के पार चला गया है. इस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देशवासियों के लिए एक वीडियो जारी करेंगे. गुरुवार शाम को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए आकड़ें के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2069 हो गई है. इसमें से 1860 मरीज सक्रिय हैं, वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 155 लोग उभर चुके हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें पीएम मोदी ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करने की बात कही. पीएम मोदी का यह ट्वीट सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद आया है. इस बैठक में राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाए पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है. राज्यों ने केंद्र से यह भी पूछा कि ये लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा?
गुरूवार को पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) संकट के चलते अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है.