पाकिस्तान सेना मेजर जनरल आसिफ गफूर, डीजी आईएसपीआर: जासूसी के आरोप में सैन्य हिरासत में पाकिस्तान के दो वरिष्ठ अधिकारी हैं. सेना प्रमुख ने उनके कोर्ट मार्शल को आदेश दिया है. यह मामला प्रक्रिया में है. दोनों मामले अलग हैं, दोनों मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है.
Major General Asif Ghafoor, DG ISPR, Pakistan Army: There are two senior Pakistan army officials under military custody on the charges of espionage. Army Chief has ordered their court martial. It is in process. Both are individual cases, there is no link between the two cases. pic.twitter.com/sMnGUKixNg— ANI (@ANI) February 22, 2019
हरदिया में नहर के ऊपर बने पुल की सुरक्षा दीवार में दरार आ गई, 23 फरवरी तक पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है.
Pithoragarh: Protection wall of a bridge built over a canal in Hardiya developed a crack; traffic movement of heavy vehicles on the bridge have been prohibited until February 23. #Uttarakhand pic.twitter.com/1i48ZuDzrB— ANI (@ANI) February 22, 2019
तेजस्वी यादव, राजद: क्रिकेट खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं. हम पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हम चाहते हैं कि इसका जवाब दिया जाए, लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि देश इसकी वजह से एक साथ नहीं खेल सकते हैं.
Tejashwi Yadav, RJD: Cricketers play with sportsman spirit. We strongly condemn Pulwama attack & we want a reply to be given, but it's not right if the countries can't play together because of it. pic.twitter.com/zWQVpwCDEI— ANI (@ANI) February 22, 2019
मनीष तिवारी, कांग्रेस: जब तक पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठन और उनके मालिक भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं, तब तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए.
Manish Tewari, Congress: Till the time, terrorist organisations and their bosses who are sitting in Pakistan encourage terrorist activities in India, cricket should not be played with Pakistan. pic.twitter.com/dRrEazGRzW— ANI (@ANI) February 22, 2019
India vs England Women's 1st ODI 2019: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम 202 रनों पर ऑल आउट हुई.
WICKET! Over: 49.4 Jhulan Goswami 30(37) ct Georgia Elwiss b Anya Shrubsole, India Women 202/10 #INDvENG @paytm #OdiSeries— BCCI Women (@BCCIWomen) February 22, 2019
गौरी लंकेश हत्याकांड को लेकर मुंबई की एक अदालत ने आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि की प्रक्रिया जारी की है. मानहानि का मुकदमा आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने दायर किया था. सुनवाई की अगली तारीख 25 मार्च है, कोर्ट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.
A Mumbai court has issued defamation process against Rahul Gandhi & Sitaram Yechury for making allegations against RSS over Gauri Lankesh murder. Defamation case was filed by one RSS worker. Next date of hearing is 25th March, the Court has asked them appear before it in person.— ANI (@ANI) February 22, 2019
शशि थरूर कहते हैं, "1999 के कारगिल युद्ध में, भारत ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की भूमिका निभाई, और जीत हासिल की. इस साल मैच को जब्त करने के लिए सिर्फ दो अंकों की लागत नहीं होगी. यह एक आत्मसमर्पण से भी बदतर होगा, क्योंकि यह बिना हार की लड़ाई होगी."
#WATCH Shashi Tharoor says, "In '1999 Kargil War, India played Pakistan in the cricket World Cup, & won. To forfeit the match this year would not just cost two points: it would be worse than a surrender, since it would be defeat without a fight." pic.twitter.com/yRIExUVJ4c— ANI (@ANI) February 22, 2019
दक्षिण कोरिया के सियोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को किया संबोधित: वैश्विक समुदाय को इस समय बातचीत से परे कार्य करने, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और संघर्ष करने का समय आ गया है.
PM Modi in Seoul, South Korea: The time has come for the global community to act beyond talks at this moment and to unite and fight against terrorism https://t.co/jQknyvvrVD— ANI (@ANI) February 22, 2019
दिल्ली: मधेपुरा सदर, बिहार के राजद विधायक, चंद्र शेखर को 20 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके सामान में दस गोलियां ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
Delhi: Chandra Shekhar, an RJD MLA from Madhepura Sadar, Bihar was apprehended at Indira Gandhi International Airport (IGIA) airport on February 20 on charges of carrying ten bullets in his luggage— ANI (@ANI) February 22, 2019
तेलंगाना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, हैदराबाद सब-ज़ोन ने 20 फरवरी को राजेंद्रनगर के रंगा रेड्डी जिले के पास एक ट्रक को रोक लिया और 1020 किलोग्राम कैनबिस नामक ड्रग्स को जब्त किया. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Telangana: Narcotics Control Bureau, Hyderabad Sub-Zone intercepted a truck near Bilal Idgah crossing in Rajendernagar, Ranga Reddy district on February 20th and seized 1020 kgs of Cannabis. The truck driver has been arrested— ANI (@ANI) February 22, 2019
पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले ने हमारे कई वीर सपूतों को छीन लिया. इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलवामा में जवानों की शहादत के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नही खाया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए इस बात के संकेत दे रहे हैं कि पड़ोसी को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
वहीं गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमले के दिन पीएम मोदी एक टेलीविजन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. जिसके जवाब में सरकारी सूत्रों ने प्रधानमंत्री के उस दिन के पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है.
वहीं, पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के ग्राम वारपोरा क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को गनशॉट्स सुनाई दिए. इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे हैं और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भी जारी रहा.