22 Feb, 16:55 (IST)

पाकिस्तान सेना मेजर जनरल आसिफ गफूर, डीजी आईएसपीआर: जासूसी के आरोप में सैन्य हिरासत में पाकिस्तान के दो वरिष्ठ अधिकारी हैं. सेना प्रमुख ने उनके कोर्ट मार्शल को आदेश दिया है. यह मामला प्रक्रिया में है. दोनों मामले अलग हैं, दोनों मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है.

22 Feb, 16:07 (IST)

हरदिया में नहर के ऊपर बने पुल की सुरक्षा दीवार में दरार आ गई, 23 फरवरी तक पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है.

22 Feb, 14:44 (IST)

तेजस्वी यादव, राजद: क्रिकेट खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं. हम पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हम चाहते हैं कि इसका जवाब दिया जाए, लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि देश इसकी वजह से एक साथ नहीं खेल सकते हैं.

22 Feb, 14:32 (IST)

मनीष तिवारी, कांग्रेस: ​​जब तक पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठन और उनके मालिक भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं, तब तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए.

22 Feb, 12:27 (IST)

India vs England Women's 1st ODI 2019: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम 202 रनों पर ऑल आउट हुई.

22 Feb, 11:11 (IST)

गौरी लंकेश हत्याकांड को लेकर मुंबई की एक अदालत ने आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी और सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि की प्रक्रिया जारी की है. मानहानि का मुकदमा आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने दायर किया था. सुनवाई की अगली तारीख 25 मार्च है, कोर्ट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.

22 Feb, 10:39 (IST)

शशि थरूर कहते हैं, "1999 के कारगिल युद्ध में, भारत ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की भूमिका निभाई, और जीत हासिल की. ​​इस साल मैच को जब्त करने के लिए सिर्फ दो अंकों की लागत नहीं होगी. यह एक आत्मसमर्पण से भी बदतर होगा, क्योंकि यह बिना हार की लड़ाई होगी."

22 Feb, 09:52 (IST)

दक्षिण कोरिया के सियोल में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को किया संबोधित: वैश्विक समुदाय को इस समय बातचीत से परे कार्य करने, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और संघर्ष करने का समय आ गया है.

22 Feb, 09:04 (IST)

दिल्ली: मधेपुरा सदर, बिहार के राजद विधायक, चंद्र शेखर को 20 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके सामान में दस गोलियां ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

22 Feb, 08:24 (IST)

तेलंगाना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, हैदराबाद सब-ज़ोन ने 20 फरवरी को राजेंद्रनगर के रंगा रेड्डी जिले के पास एक ट्रक को रोक लिया और 1020 किलोग्राम कैनबिस नामक ड्रग्स को जब्त किया. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले ने हमारे कई वीर सपूतों को छीन लिया. इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलवामा में जवानों की शहादत के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नही खाया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए इस बात के संकेत दे रहे हैं कि पड़ोसी को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

वहीं गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमले के दिन पीएम मोदी एक टेलीविजन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. जिसके जवाब में सरकारी सूत्रों ने प्रधानमंत्री के उस दिन के पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है.

वहीं, पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को उत्तरी कश्मीर बारामूला जिले के सोपोर के ग्राम वारपोरा क्षेत्र में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को गनशॉट्स सुनाई दिए. इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकी छिपे हैं और सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं. ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भी जारी रहा.