मुंबई के विले पार्ले इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
Maharashtra: Fire breaks out at Labh Shrivalli building in Vile Parle West, Mumbai. Fire confined to 7th & 8th floor of the building. Firefighting & rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/7RmkHHjSk0— ANI (@ANI) December 22, 2019
महाराष्ट्र: मुंबई के कफ परेड में जुए के आरोप में क्राइम ब्रांच ने कल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 2,74,060 रुपये नकद बरामद किए गए.
Maharashtra: Crime Branch arrested 8 accused in connection with gambling in Cuffe Parade, Mumbai, yesterday. Rs 2,74,060 cash recovered.— ANI (@ANI) December 22, 2019
नागरिकता कानून पर देशभर में बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल पर कहा कि यह कानून देश के हिंदू-मुस्लिमों के लिए नहीं है.
साथ ही उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की साजिश हो रही है. साथ ही पीएम मोदी ने हिंसा पर कहा कि मेरा पुतला जला लो, लेकिन संपत्ति जलाने की जरूरत नहीं है और पुलिस जनता की दुश्मन नहीं है.PM Narendra Modi: There is a very simple difference, an infiltrator never reveals his identity and a refugee never hides his identity. Many of these infiltrators are coming out and speaking. Why don't they speak the truth? They are scared that their reality will come out. pic.twitter.com/DycZkGZdcc— ANI (@ANI) December 22, 2019
PM Narendra Modi: NRC came at the time of Congress. Were they sleeping then? We neither brought NRC in cabinet nor in Parliament. If we're passing a legislation to give you ownership rights, in the same session will we bring a legislation to send you out? pic.twitter.com/agEUvnwh9v— ANI (@ANI) December 22, 2019
महाराष्ट्र: पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक जमाकर्ताओं ने आज मुंबई के लोखंडवाला में विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि जमाकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.
Maharashtra: Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank depositors,today, held protest in Lokhandwala, Mumbai. A delegation of depositors had met Chief Minister Uddhav Thackeray on December 15. pic.twitter.com/AyPRTyOPcJ— ANI (@ANI) December 22, 2019
देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच नितिन गडकरी ने कहा है कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं हैं. सिर्फ भारत ही हिंदुओं को शरण दे सकता है. उन्होंने ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. भारत ने सबको अपनाया है.
Nitin Gadkari: #CAA is not against any Indian Muslim, it is only to grant citizenship to persecuted religious minorities of three neigbouring nations. I appeal to our Muslim brothers,see through this misinformation campaign of Congress, they only see you as a vote machine pic.twitter.com/L9zO8pHby7— ANI (@ANI) December 22, 2019
नागपुर: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थक संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया के नेतृत्व में यशवंत स्टेडियम में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है.
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.
Pakistan violates ceasefire in Nowshera sector(J&K) along the Line of Control. Indian Army is retaliating https://t.co/lW0lWyAh42— ANI (@ANI) December 22, 2019
बीजेपी ने दिल्ली की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में आज सुबह 11 बजे एक रैली का आयोजन किया है. आज रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी की रैली में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा भी किया है. धन्यवाद मोदी रैली में पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल भी फूंकेंगे.
वहीं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घयाल भी बताए जा रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi to address a rally at Ramlila Maidan in Delhi, today. (File pic) pic.twitter.com/haA8XAK1if
— ANI (@ANI) December 22, 2019
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य के कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद रही. अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई हैं और CAA के खिलाफ हिंसा के बाद सेवाएं निलंबित की गई हैं.