कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) पहुंचीं, जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कानून जो है वो एकदम जनहित के खिलाफ है. खासतौर से गरीबों के लिए. उन्होंने कहा कि भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत नहीं है किसी को. दरअसल, नए नागरिकता कानून को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रभावित जिलों में से बिजनौर एक है.
प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के साथ ही वाहनों में आगजनी की. कथित तौर पर इन प्रदर्शनों के चलते दो व्यक्ति मारे गए हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में गईं, जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हाल ही में हुई हिंसा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे. वह वहां पीड़ितों के परिवार के लोगों से मिलीं. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कहा- वे हमारे भारत को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे हैं.
Congress General Secretary for UP (East), Priyanka Gandhi Vadra in Bijnor: Bhartiyata ka jo saboot hai usko maangne ki ijazat nahi hai kisi ko https://t.co/wgMQ1x6ZyW pic.twitter.com/weCNL0RN5S
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2019
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी ने वहां क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की. गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन और सोमवार को दिल्ली में राजघाट पर नए नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.