एम्स ऋषिकेश के एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद 22 स्टाफ और बापू ग्राम के 7 कर्मचारियों को किया गया क्वारंटाइन
भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के 22 स्टाफ और बापू ग्राम (Bapu Gram) के सात कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी लोग एम्स ऋषिकेश के एक नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आ गए थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इस घटना के पश्चात् ऋषिकेश स्थित बापू ग्राम को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग की आईपीडी में कार्यरत बापू ग्राम निवासी 28 वर्षीय एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना संक्रमित मिला हैं. 24 अप्रैल को नर्सिंग ऑफिसर में खांसी जुकाम के लक्षण पाए गए थे. तबीयत खराब होने के बाद नर्सिंग ऑफिसर का टेस्ट कराया गया. टेस्ट में ऑफिसर का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर चर्चा

बात करें देश में कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में तो सोमवार यानि आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,892 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 872 हो गई है. स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 मामले सक्रिय हैं और अब तक 6185 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है.