
Ladli Behna Yojana 21th Installment: मध्य प्रदेश की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए चलाई जा रही 'लाडली बहना योजना' के तहत 21वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं और अपनी 21वीं किस्त का इंतजार कर रही थीं, तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ. मध्य प्रदेश सरकार ने पहले 20वीं किस्त 12 जनवरी को जारी की थी. अब, 10 फरवरी को 21वीं किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.
अगर आपको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं, तो परेशान न हों, क्योंकि कुछ मामलों में पैसा ट्रांसफर होने में थोड़ा समय लग सकता है.
लाड़ली बहनों के खाते में ₹1250 की राशि अंतरित
LIVE :सोनकच्छ, जिला देवास में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
मध्यप्रदेश सरकार हर महीने लाड़ली बहनों के खाते में ₹1250 की राशि अंतरित करने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत है...#लाड़ली_बहना_MP pic.twitter.com/s5HdjQiaFH
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
लाडली बहना योजना का लाभ कौन ले सकता है?
इस योजना के तहत राज्य की वे महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं जो सरकार द्वारा तय किए गए आर्थिक और सामाजिक मानकों को पूरा करती हैं. हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजी जाती है.
लाडली बहना योजना के लाभ
- हर महीने आर्थिक सहायता: पात्र महिलाओं को ₹1250 दिए जाते हैं.
- सीधा बैंक खाते में पैसा: महिलाओं को पैसा पाने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ती.
- आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा: इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं.
- बेटियों की शिक्षा और परिवार का सहयोग: इस पैसे से महिलाएं घर चलाने में मदद कर सकती हैं.
कैसे चेक करें अपनी 21वीं किस्त?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" ऑप्शन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और समग्र आईडी दर्ज करें.
- कैप्चा कोड भरें और OTP वेरीफाई करें.
- अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 21वीं किस्त का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिख जाएगा.
अगर किस्त नहीं आई तो क्या करें?
अगर आपकी 21वीं किश्त नहीं आई है तो आप बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवाएं और चेक करें कि पैसा आया या नहीं. इसके अलावा समग्र पोर्टल या लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति देखें. अगर फिर भी पैसा नहीं आया तो लोकल पंचायत या सरकारी हेल्पलाइन पर संपर्क करें.