दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद मीडिया के बातचीत में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएए को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं (इनपुट आईएएनएस)
डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरा को लेकर अहमदाबाद के कुमकुम मंदिर में 6 फिट का ऊंचा मिनी मोटेरा स्टेडियम बनाया गया है.
Gujarat: A 6-ft high and 6-ft wide 'Mini Motera Stadium' has been set up at Kumkum Temple in Maninagar, Ahmedabad, ahead of US President Donald Trump's visit to the city on 24th February. pic.twitter.com/uRLwKrxapw— ANI (@ANI) February 21, 2020
उद्वव ठाकरे दिल्ली अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी, सोनिया गांधी,लालकृष्ण आडवाणी के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
Delhi: Chief Minister of Maharashtra, Uddhav Thackeray and Minister in Maharashtra Government, Aaditya Thackeray met Union Home Minister Amit Shah, today. pic.twitter.com/z2vIc5Wozv— ANI (@ANI) February 21, 2020
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकियों का समर्थन करती है और देशभक्तों की बेइज्जती करती है.
Former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on MP CM Kamal Nath's statement 'Kehte hain humne surgical strike ki. Kaun si surgical strike ki?':Congress always glorifies terrorists& insults patriots.But if such statement comes from a CM,it's an insult to Army, patriots&country. pic.twitter.com/Vqxbn3qnDW— ANI (@ANI) February 21, 2020
कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी दौरे के दौरान उनसे मुलाकात को लेकर उसके नेताओं को अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, "हमें सरकार या अमेरिका की तरफ से कोई निमंत्रण नहीं मिला है. (Input IANS)
सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली दौरे पर है. पीएम मोदी, सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बीजेपी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है.
Delhi: Chief Minister of Maharashtra, Uddhav Thackeray and Minister in Maharashtra Government, Aaditya Thackeray meet senior BJP leader LK Advani at the latter's residence. Shiv Sena leader Sanjay Raut also present. pic.twitter.com/3orCIrIBVK— ANI (@ANI) February 21, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi today handed over a 'Chadar' that would be offered at the Ajmer Sharif Dargah. pic.twitter.com/wRl8U9wyl3— ANI (@ANI) February 21, 2020
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उनके बेटे आदित्य भी मौजूद रहे.
Delhi: Chief Minister of Maharashtra, Uddhav Thackeray as well as Minister in Maharashtra Government, Aaditya Thackeray called on PM Narendra Modi, today. pic.twitter.com/tkbBewcEpO— ANI (@ANI) February 21, 2020
पंजाब सरकार का फैसला, सभी सरकारी संस्थानों के साईन बोर्ड और सडक़ों के मील पत्थर पंजाबी में लिखे जाना चाहिए
पंजाब सरकार ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थानों के बोर्ड और निगमों को पंजाबी भाषा में सभी साइनबोर्ड लिखना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा राज्य में रोड मील के पत्थरों पर भी गुरुमुखी लिपि से ही लिखा जाएगा।— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2020
झारखंड के 30 मजदूर ओमान में पिछले सात महीने से बंधक बने हुए हैं. रोजी-रोटी कमाने ओमान गए मजूदरों को राजधानी मस्कट में बंदी बनाकर रखा गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन मजदूरों की वापसी के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मदद मांगी है (Input IANS)
देशभर में महाशिवरात्री की धूम है. हर तरफ बम बम भोले के जयकारे लग रहे हैं. देशभर में लोग पूरे विधि विधान से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. देशभर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. शिवभक्त जल, दूध, बेल पत्र चढ़ाकर भगवान भोले को मना रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें दिख रही हैं.
देशभर से शिवालयों की अद्भुत तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिव मंदिरों में भक्त सुबह से ही पूजा अर्चना में जुटे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने शिवरात्री के अवसर पर देश्भर के कई मदिरों की कई तस्वीरें साझा की हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ में बेहद अलौकिक तरीके से शिवरात्री मनाई जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से दो राउंड की बातचीत का कुछ नतीजा नहीं निकलने के बाद वार्ताकार आज फिर प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत करने पहुंचेंगे. लगभग 2 महीनों से ज्यादा समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा है. अब देखना होगा कि आज की बातचीत का क्या परिणाम निकलता है.