ईटानगर, 19 जून : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,692 हो गयी है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 से ग्रस्त एक और व्यक्ति के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 159 हो गयी है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि चांगलांग में कोविड-19 (COVID-19) से ग्रस्त घर पर पृथक-वास में उपचार करा रहे 65 वर्षीय व्यक्ति की निमोनिया के कारण मौत हो गयी.
कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 39 मामले आए. वहीं, चांगलांग और ईस्ट सियांग में 22-22 मामले आये. वेस्ट कामेंग से 20, नामसाई से 16 और ईस्ट कामेंग से 10 मामले आये. एसएसओ ने बताया कि शेष मामले अन्य जिलों से हैं. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 109 की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से, नौ की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच और तीन की पुष्टि ट्रूनैट जांच से हुई है. इनमें 121 लोगों में संक्रमण के लक्षण हैं. यह भी पढ़ें : असम में सोमवार से रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य: हेमंत बिस्व सरमा
जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,599 मरीजों का उपचार चल रहा है. शुक्रवार को कम से कम 314 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 29,934 हो गयी है. ठीक होने की दर वर्तमान में 91.56 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत है. जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 5,733 नमूनों की जांच के साथ कुल 7,06,494 नमूनों की जांच हुई है. बहरहाल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 1,20,280 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है.