दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को तिहाड़ जेल में बंद कथित क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला से पूछताछ करने की अनुमति दी है. (Input IANS)
उद्वव ठाकरे कल दिल्ली दौरे पर जा रहे है. वे अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी समेत कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
Maharashtra Chief Minister & Shiv Sena leader, Uddhav Thackeray to also meet Congress interim president, Sonia Gandhi in Delhi tomorrow. (file pics) https://t.co/TJoq0yKndf pic.twitter.com/wmV0sZm109— ANI (@ANI) February 20, 2020
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी स्वागत करेंगे और वह उसने भी रहेंगे.
Sources: Union Minister Hardeep Singh Puri to be the minister in waiting for US President Donald Trump's visit to India, he will accompany US President during the visit. pic.twitter.com/4N51gOh7YB— ANI (@ANI) February 20, 2020
शरजील इमाम से पूछताछ के लिए पुलिस असम लेकर पहुंची हुई है.
Assam: Sharjeel Imam brought to Guwahati for interrogation, to be produced before a local court. pic.twitter.com/8lWJv2pxhF— ANI (@ANI) February 20, 2020
सीएम उद्धव ठाकरे कल पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
होय
महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री मा.ऊदधव ठाकरे हे ऊद्या दिल्ली येथे मा.पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची भेट घेत आहेत.
ही सदिच्छा भेट आहे.
बाकी तपशिलात खोल शिरण्याची गरज नाही.
जय महाराष्ट्र— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 20, 2020
चेन्नई के आईआईटी-मद्रास इंस्टीट्यूट में एक असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा चोरी-छिपे महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते समय पकडे जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहते हैं कि अयोध्या में बने भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति बने इसके लिए वे रामजन्म भूमि ट्रस्ट से अनुरोध करेंगे.
JUST IN: AAP Spokesperson Saurabh Bhardwaj demands a grand statue of Lord Hanuman be built at Ayodhya. Two days ago, Bhardwaj also announced how every Tuesday, ‘Sundar Khand’ will be recited in different parts of his constituency in Greater Kailash. @ThePrintIndia— Aneesha Bedi (@AneeshaBedi) February 20, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा मांगा है, ताकि देश के लोग जान सकें कि सर्जिकल स्ट्राइक में हुआ क्या था. लोगों को यह जानने का अधिकार है
कर्नाटक के गुलबर्गा में एक रैली के दौरान एआईएमआईएम नेता वारिस पठान एक विवादित बयान देते हुए कहा कि '100 करोड़ (हिंदुओं) पर 15 करोड़ (मुस्लिम) भारी पड़ेंगे.' उन्होंने कहा कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीननी पड़ेगी. जो वे अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर बताया गया है. जो वे अपने इस बयना पर माफी नहीं मांगेंगे
Waris Pathan, AIMIM leader: Waris Pathan is the last person who will speak against any religion or the country. My statement is being misconstrued and twisted. I am not apologizing. It is BJP which is trying to segregate Indians. https://t.co/RV8gRLFjSx pic.twitter.com/51R49KcTHn— ANI (@ANI) February 20, 2020
'इंडियन 2' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में फिल्म यूनिट के तीन लोगों की मौत हो गई. ईवीपी फिल्म सिटी में बुधवार को सेट निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी अचानक से क्रेन गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. (Input IANS)
जर्मनी के हनाऊ शहर में बुधवार को गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे हुई. जर्मन मीडिया के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने शहर के शिशा बार में गोलियां चलाईं. हमलावर फरार है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली गोलीबारी में तीन लोग मारे गए, जबकि दूसरी में पांच लोगों की मौत हो गई.
घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहला हमला हनाऊ शहर के मिडनाइट बार में हुआ. वहीं दूसरी गोलीबारी की घटना अरेना बार में घटित हुई. घटना स्थल पर जांच जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को दो वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना. प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनाया गया और जगह बदलने की अपील की. आज एक बार फिर ये बात जारी रहेगी. वार्ताकार और प्रदर्शनकारी कई मसलों पर बात करेंगे.