शिर्डी, महाराष्ट्र: साईं बाबा के शिर्डी में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर शिर्डी साईं बाबा के संस्थान में काम करनेवाले दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है. इसके साथ ही एक तीसरे युवक पर भी हमला किया गया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहांपर आरोपी चाक़ू से शख्स को घौंप रहा है.
इस घटना का वीडियो @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.मृतकों की पहचान सुभाष साहेबराव घोडे और नितीन कुष्णा शेजुल के रूप में हुई. ये दोनों शिरडी साईं संस्थान के कर्मचारी थे.ये भी पढ़े:Accident on Shirdi Highway: शिर्डी दर्शन के लिए जा रही भक्तों की बस की ट्रक से हुई टक्कर, हादसे में 10 की मौत (Watch Video)
साईबाबा संस्थान के कर्मचारियों की हत्या
मध्यरात्री शिर्डीत साई संस्थानच्या दोन कर्मचाऱ्यांची हत्या करण्यात आली आहे. #Shirdi #CrimeNews pic.twitter.com/bbbmdnXYSq
— News18Lokmat (@News18lokmat) February 3, 2025
तीनों पर अलग अलग जगहों पर हुए हमले
शिर्डी के मंदिर के कर्मचारियों पर उस दौरान हमला हुआ, जब ये लोग सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान अलग अलग जगहों पर तीनों पर हमले हुए. एक घंटे के भीतर तीन हमले होने की वजह से शहर में आक्रोश का माहौल है. नितीन कुष्णा शेजुल पर साकुरी शिव पर हमला हुआ है तो वही कृष्णा देहरकर पर श्रीकृष्ण नगर परिसर में हमला हुआ है.
मृतकों के परिजनों में आक्रोश
शिर्डी में अलग अलग जगहों पर हुई हत्याओं के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. मृतकों के परिजनों का आरोप है की पुलिस काफी देर बाद आई.













QuickLY