Spurious Spices: दिल्ली पुलिस ने दो फैक्ट्रियों में बनाए जा रहे 15 टन नकली मसाले जब्त किए हैं और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के पास से सड़े हुए पत्ते और चावल, खराब बाजरा, सड़ा हुआ नारियल, धनिए के बीज, सड़े हुए बेर, लकड़ी का बुरादा, सिट्रिक एसिड, कलर केमिकल, खाद्य सामाग्री और 2 बड़ी प्रोसिंस मशीनें भी बरामद की हैं.
पुलिस ने बताया कि यह मामला दिल्ली के करावल नगर का है. यहां सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार अलग-अलग ब्रांडों के नाम पर मिलावटी मसाले बनाकर दिल्ली में बेच हे हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापा मारकर नकली मसाले बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें: Spices to Raise your Sex Drive: सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए इन 8 मसालों का करें सेवन
दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 15 टन नकली मसाले
The coriander powder, turmeric powder, and other spices in your kitchen may not be what you think they are.#Delhi Police has seized a staggering 15 tonnes of spurious spices being manufactured at two factories and arrested 3 persons.
Details here 🔗 https://t.co/NL3pTJLs9G pic.twitter.com/WdDCaQmC5f
— The Times Of India (@timesofindia) May 6, 2024
नकली मसाले बनाककर बाजारों में बेचते थे आरोपी
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राकेश पावरिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह (46), सरफराज (32) और खुर्शीद मलिक (42) के रूप में हुई है. यह मिलावटी मसालों को दिल्ली/एनसीआर में स्थानीय बाजारों और विक्रेताओं को मूल उत्पादों के समान कीमत पर आपूर्ति कर रहे थे. छापेमारी के दौरान आरोपी मिलावटी हल्दी बना रहे थे. इसी दौरान इन्हें दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली मसाले बनाकर दिल्ली के सदर बाजार और खारी बावली जैसे बाजारों में बेचते थे. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.