हरियाणा: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक दिल्ली एयरपोर्ट के लिए गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल से रवाना हुए. वे आज रात भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे.
Haryana: Madhya Pradesh BJP MLAs, who were staying at ITC Grand Bharat Hotel in Gurugram, have reached Delhi airport. They will be flying to Bhopal tonight. pic.twitter.com/uN5HBjtmS9— ANI (@ANI) March 15, 2020
इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 368 लोगों के मौत की खबर है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि लोगों के मौत हो लेकर इटली में हा-हाकार मचा गया है .
#BREAKING Italy hits one-day record with 368 new coronavirus deaths: official data pic.twitter.com/EH3eUEPIKF— AFP news agency (@AFP) March 15, 2020
कोरोना वायरस के कहर को लेकर हरियाणा में सिनेमा हाल, स्कूल, जिम, 31 मार्च तक के लिए बंद करने को लेकर घोषणा की गई है
Cinema halls, schools, gyms to remain closed in Haryana till March 31Read @ANI Story | https://t.co/Nze036eF7N pic.twitter.com/TO47Bg6GhM— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2020
रविवार रात नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5 मापी गई है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि कोरोना वायरस 13 लोगों में पॉजिटिव पाया गया. इनमें 8 आगरा से, 2 गाजियाबाद से, 1 नोएडा से और 2 लखनऊ से हैं.
Directorate of Health Services, Uttar Pradesh: A total of 13 people have tested positive for #Coronavirus; 8 are from Agra, two from Ghaziabad, one from Noida and two from Lucknow.— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2020
उत्तराखण्ड के देहरादून में आईएफएस (IFS) ट्रेनी एक अधिकारी को कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया है. यह राज्य में कोरोना का पहला मामला है.
Uttarakhand Additional Health Secretary, Yugal Kishore Pant: A trainee Indian Forest Service officer has tested positive for #Coronavirus. He has travel history to Spain. 25 samples were sent for test, reports of 18 have come and 17 have tested negative.— ANI (@ANI) March 15, 2020
मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात में चार विधायकों ने आज इस्तीफा दे दिया था. जिनके इस्तीफे को स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है.
Gujarat Assembly Speaker Rajendra Trivedi (in pic) has accepted the resignation of 4 Congress MLAs who tendered their resignation to him today. pic.twitter.com/qgIpQCETy0— ANI (@ANI) March 15, 2020
कोरोना वायरस का कहर अब तक सबसे ज्यादा कही पर देखी जा रही है तो वह महाराष्ट्र में पुणे में जहां अब तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई है
महाराष्ट्र: जिस व्यक्ति को आज पुणे में #COVID19 से ग्रस्त पाया गया उसने जापान की यात्रा की थी। https://t.co/TmE8qxvDv6— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जैसे आपने 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं वैसे ही हमारे भी इस्तीफे को स्वीकार किया जाए.
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि जैसे आपने 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं वैसे ही हमारे इस्तीफे भी स्वीकार करें। #MadhyaPradeshPoliticalCrisis— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार स्थित सरकारी रिजॉर्ट 'टी काउंटी' को बंद कर दिया गया है.दरअसल यहां ठहरे ब्रिटेन के एक पर्यटक के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद जिला अधिकारियों ने यह कदम उठाया.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को पुणे (Pune) के निकट पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में पांच लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं. राज्य के रोग निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में तीन महिलाओं और दो पुरुषों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें से चार दुबई से लौटे एक समूह के संपर्क में आए थे. उस समूह के कुछ सदस्यों में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है और महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज किसी को सूचित किए बिना शनिवार को भाग गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर के जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती दो महिलाएं और एक पुरुष डॉक्टरों को सूचित किए बिना अस्पताल से चले गए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन ने अहमदनगर शहर के तोपखाना पुलिस थाने से संपर्क किया। उन तीनों व्यक्तियों की की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि उन तीनों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 मामले दर्ज किये गए हैं.