कोराना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने को दंडनीय अपराध घोषित करने की योजना बनाई है. गुजरात में वैसे तो कोराना वायरस का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, फिर भी सरकार एहतियातन यह कड़ा कदम उठाने जा रही है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके.
भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी जीत चंद्रा ने शनिवार को यहां वर्ल्ड नंबर-2 और हमवतन मानव ठक्कर को सीधे सेटों में हराकर ओमान ओपन में अंडर-21 पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया. विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी चंद्रा ने ठक्कर को महज 24 मिनट में 11-6, 11-7, 13-11 से हराया.
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्सय के सभी मॉल को 31 मार्च तक करने को लेकर घोषणा की है.
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: All malls will remain closed till 31st March in the state, in view of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/2M0Q3Y4zyH— ANI (@ANI) March 14, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- अभी तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 50 मौतें हुई हैं. हम इस संख्या को कम से कम रखना चाहते हैं. यह चीन से आया है, लेकिन यह किसी की गलती नहीं है. किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सभी इस समस्या को अच्छी तरह से हल करेंगे.
US President Donald Trump: As of now, we have 50 deaths due to #Coronavirus. We want to keep that number as low as possible. It came out of China, but it is nobody's fault. Nobody expected it. We all will solve this problem well. pic.twitter.com/YrDrR57unE— ANI (@ANI) March 14, 2020
उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित, 31 मार्च तक सिनेमाघर भी बंद
राज्य के सियासी घमासान में नया मोड़ आ गया है. विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने शनिवार को छह विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कांग्रेस के 6 विधायकों- इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत और प्रभु राम चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। pic.twitter.com/yRrjF26JWT— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
Maharashtra Health Minister Rajesh Tope: Total positive #Coronavirus cases in the state rise to 26. (file pic) pic.twitter.com/E74mAJIr1O— ANI (@ANI) March 14, 2020
कोरोना वायरस को लेकर जम्मू- कश्मीर में इंटर्नल सहित सभी पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षाएं 31मार्च तक रद्द कर दी गई हैं.
जम्मू और कश्मीर, कश्मीर विश्वविद्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार: #COVID2019 के मद्देनजर इंटर्नल सहित सभी पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षाएं 31मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
महाराष्ट्र के यवतमाल जिला कलेक्टर एम.डी. सिंह के अनुसार यवतमाल में दो व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों हाल के दिनों में दुबई से यात्रा कर के आए थे
महाराष्ट्र, यवतमाल जिला कलेक्टर एम.डी. सिंह: दो व्यक्तियों की कोरोना से संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों दुबई यात्रा कर के आए थे। #CoronaOutbreak— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2020
मोबाइल फोन पर GST 12% से बढ़ाकर 18% किया जाएगा: GST काउंसिल का फैसला
Sources: GST (Goods and Services Tax) Council has decided to increase GST on mobile phones from 12% to 18% pic.twitter.com/PzurzO0LtR— ANI (@ANI) March 14, 2020
रोम: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तरह पूरी दुनिया में बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. चीन के अलावा इटली (Italy) में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के चलते सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है. पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई. साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है. उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
वहीं दूसरी तरफ इटली में नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया महामारी को रोकने में सहायता देने के लिए चीनी चिकित्सादल रोम पहुंचा. इटली स्थित चीनी राजदूत ली चुनह्वा इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने पाकिर्ंग एप्रन पर दल का हार्दिक स्वागत किया. 12 मार्च तक इटली में नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के 15113 मामले दर्ज हुए. चीन सरकार ने 9 विशेषज्ञों गठित एक चिकित्सा दल इटली भेजा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
12 तारीख को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करने में इटली को सहायता देने के लिए वे आवश्यक चिकित्सा सुरक्षा उपकरण आदि सामग्रियों को लेकर शांगहाई से रोम पहुंचा. ईरान और इराक को सहायता देने के बाद यह चीन द्वारा भेजा गया ये तीसरा विशेषज्ञ दल है. 12 तारीख को चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बहु-क्षेत्र वीडियो कनेक्शन के तरीके से नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया की रोकथाम और उपचार के चीन के अनुभव साझा करने की अंतर्राष्ट्रीय ब्रीफिंग आयोजित की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करने के चीन के अनुभव की पूरी तरह पुष्टि की और महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य में किए गए समर्थन के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट भी किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती का समान रूप से मुकाबला करने के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने की अपील की.