अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद में फैसले के मद्देनजर 10 दिसंबर तक जिले में धारा 144 लागू की गई है. उन्होंने कहा कि धारा 144 आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर भी लागू की गई है.
Ayodhya District Magistrate, Anuj Kumar Jha: Decision to impose Section-144 also taken in consideration of upcoming festivals. https://t.co/LoQmPhPKMA— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2019
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में रविवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी- भाषा.
क्लिक कर के पढ़ें पूरी खबर- उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत.
उत्तराखंड के चमोली के देवल में नदी में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
Uttarakhand: Three dead after a vehicle fell into Kail river in Dewal, Chamoli. Rescue operations underway. More details awaited.— ANI (@ANI) October 13, 2019
बिहार के सहरसा में एक चुनावी जनसभा के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव मौजूद थे.
Bihar: A scuffle broke out today between Rashtriya Janata Dal (RJD) workers at an election rally for the Simri Bakhtiyarpur assembly constituency by-poll, in Saharsa. RJD Chief Tejashwi Yadav was also present at the rally. pic.twitter.com/XCO1IwY8lR— ANI (@ANI) October 13, 2019
पश्चिम बंगाल: नाइक सुबाष थापा के नश्वर अवशेषों को उनके गृह नगर बागडोगरा लाया गया. बता दें कि नाइक सुबाष थापा 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हो गए थे.
West Bengal: Mortal remains of Naik Subash Thapa brought to his home town Bagdogra. Naik Subash Thapa, lost his life in a ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector (J&K), on 11th October. pic.twitter.com/bQ0P13tQ68— ANI (@ANI) October 13, 2019
नेपाल दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उनका देश नेपाल के साथ संचार और सहयोग बढ़ाने और संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत करने के लिए तैयार है. नेपाल के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिलसिना के साथ मुलाकात के दौरान शी ने शनिवार को यह टिप्पणी की.
टीएसआरटीसी के कर्मचारियों ने अपोलो डीआरडीओ अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर की आज मौत हो गई. उनके परिवार का आरोप है कि वे आरटीसी कर्मचारियों के संबंध में राज्य सरकार के व्यवहार से परेशान थे.
Hyderabad: TSRTC employees protested outside Apollo DRDO Hospital where a Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) driver,who had set himself ablaze y'day in Khammam, died today. His family alleges that he was depressed over state govt’s behavior regarding RTC employees pic.twitter.com/VPBgAcwZuz— ANI (@ANI) October 13, 2019
नेपाल: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने आज काठमांडू में द्विपक्षीय बैठक की. तमिलनाडु के महाबलिपुरम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर बैठक के समापन के बाद चीनी राष्ट्रपति दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काठमांडू आए हैं.
Nepal: Chinese President Xi Jinping & PM of Nepal KP Sharma Oli held a bilateral meeting today in Kathmandu. The Chinese President arrived in Kathmandu y'day on a two-day state visit after concluding his two-day informal summit with PM Narendra Modi in Tamil Nadu's Mahabalipuram. pic.twitter.com/H6XCq74BzX— ANI (@ANI) October 13, 2019
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं और पार्टियों ने कमर कस ली हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आएंगे. वहीं, बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
वहीं राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित कर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. आर्थिक मंदी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाले बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविशंकर के बयान पर शनिवार को ट्वीट कर पलटवार किया. श्रीनेत ने कहा कि कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की नौकरियां जा रही हैं, लेकिन आप फिल्म कलेक्शन का हवाला दे रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट से बाहर किसी भी तरह का समझौता करने से इनकार किया है. शनिवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेने के साथ ही पीएम मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की मां हीरा बा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं.
मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित एक इमारत में लगी है. घटना स्थल पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए हैं. लगभग घंटे भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग में फंसे लगभग 7 लोगों को बचा लिया गया है.