12 Oct, 22:17 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से उनके गांधीनगर आवास पर मुलाकात करेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता की अगवानी की. (भाषा इनपुट)

12 Oct, 21:29 (IST)

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

12 Oct, 20:59 (IST)

पिछले साल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस कर्जमाफी के वादे पर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी, उसी को फिर से पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आजमाया है. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसानों के लिए कर्जमाफी का दांव चला है. अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से रविवार सुबह 10 बजे चंडीगढ़ में होटल ललित में जारी होने वाले घोषणा-पत्र पर सभी की निगाहें टिकी हैं. हरियाणा के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने आईएएनएस को बताया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव तथा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी होगा.

12 Oct, 19:55 (IST)

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार तीसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही. हवा के और खराब होने की आशंका है. हालंकि विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति पिछले कुछ सालों के मुकाबले इन दिनों बेहतर है.

12 Oct, 19:19 (IST)

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बिग बॉस शो पर बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है कि (बिग बॉस शो पर) क्या दिखाया जा रहा है. हमें इस सप्ताह रिपोर्ट मिल जाएगी.

12 Oct, 18:42 (IST)

अमेरिका के न्यूयॉर्क में फायरिंग की खबर हैं. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन में हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है, वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

12 Oct, 18:05 (IST)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई के मुताबिक, अगले 4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में हल्की आंधी, 40 किमी/ घंटा तक तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है.

12 Oct, 17:31 (IST)

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, '8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक आएंगे और वह करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.'

12 Oct, 15:45 (IST)

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है. हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और हर जगह जवानों की सघन तैनाती की गई है.

Load More

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे. दोनों नेता के सुबह करीब 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात है. इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी. इस संयुक्त वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे.

वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों पटना में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. गौरतलब है कि पटना नगर निगम जलजमाव की समस्या के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहरा रहा है, वहीं नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब तैयार हो चुकी हैं. वहीं दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायतों का पिटारा लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. दूसरी ओर आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अलका लांबा कांग्रेस में शामिल होंगी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अक्टूबर को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 14 और 15 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी कल घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को कस्टडी रखने या नहीं रखने पर 14 अक्टूबर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.