Who Is Ranveer Allahbadia? रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें 'BeerBiceps' के नाम से जाना जाता है, इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. सैमय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में रणवीर ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसने दर्शकों और इंटरनेट पर बहस छेड़ दी. रणवीर ने एक प्रतिभागी से पूछा, "क्या आप अपनी पूरी जिंदगी अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?" इतना ही नहीं, रणवीर ने उसी प्रतिभागी से उनके निजी अंग के आकार के बारे में भी सवाल पूछा. इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. BeerBiceps Controversy Video: रणवीर अल्लाहबादिया का 'पैरेंट्स को सेक्स करते देखने' वाले सवाल पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
31 वर्षीय रणवीर इलाहाबादिया एक लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनके 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. खुद को एंटरप्रेन्योर कहने वाले रणवीर को पिछले साल नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड्स में 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी मिला था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया था.
रणवीर ने 'BeerBiceps' नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जो शुरुआत में फिटनेस और कुकिंग पर आधारित था. बाद में उन्होंने इस चैनल को सेल्फ-डेवलपमेंट और स्टाइलिंग जैसे विषयों तक विस्तारित किया. वह Monk Entertainment नामक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं. रणवीर का पॉडकास्टिंग करियर 2019 में शुरू हुआ, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, गौर गोपाल दास और रोहित शेट्टी जैसे बड़े नामों ने शिरकत की.
रणवीर और निक्की शर्मा का ब्रेकअप?
हाल ही में रणवीर इलाहाबादियाऔर उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के बीच ब्रेकअप की अफवाहें चर्चा में रहीं. Reddit पर एक यूजर ने बताया कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. निक्की शर्मा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा था, "सही लोग आपको सुना हुआ, प्यार किया हुआ और मूल्यवान महसूस कराते हैं."
रणवीर और निक्की ने लंदन वेकेशन की तस्वीरों से अपने रिश्ते को लेकर अफवाहों को हवा दी थी. इन तस्वीरों में रणवीर ने निक्की के चेहरे को सनफ्लावर इमोजी से छिपा दिया था.रणवीर के इस विवाद और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.













QuickLY