'ये उन दिनों की बात है' सीरियल के एक्टर रणदीप राय बनना चाहते हैं वेब सीरीज का हिस्सा
रणदीप राय (Photo Credit- Instagram)

मुंबई : 'ये उन दिनों की बात है' (Yeh Un Dinon Ki Baat Hai) सीरियल के अभिनेता रणदीप राय (Randeep Rai) का कहना है कि वह वेब सीरीज में काम करना चाहते हैं. रणदीप राय को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'सरोज का रिश्ता' (Saroj Ka Rishta) मिल गई है और इसके बाद, इस युवा अभिनेता की नजर अब वेब दुनिया पर है.

रणदीप ने आईएएनएस को बताया, "मुझसे कुछ परियोजनाओं (फिल्म) के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन मैं पूरे समर्पण के साथ एक वक्त पर एक ही काम करने में भरोसा करता हूं. वर्तमान में मैं 'ये उन दिनों की बात है' को अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं. हालांकि, मैं शो के बाद वेब सीरीज और फिल्मों का हिस्सा बनना भी पसंद करूंगा."

 

View this post on Instagram

 

#throwback

A post shared by Randeep Rai (@randeepraii) on

अभिनेता फिलहाल अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने होमटाउन झांसी गए हुए हैं. उन्होंने कहा, "मेरा जन्मदिन मेरी जिंदगी का सबसे खास और महत्वपूर्ण दिन है. मैं यह दिन उन लोगों के आसपास रह कर सेलिब्रेट करना चाहता हूं, जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. हर साल मेरी कोशिश रहती है कि मैं यह दिन अपने अभिभावकों और करीबी रिश्तेदारों के साथ बिता सकूं."