टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री सिमरन खन्ना का हुआ तलाक
सिमरन खन्ना (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 'गायू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन खन्ना का तलाक हो गया है. सिमरन एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की बहन हैं और उन्हें लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी का अंत कर दिया है. ये बात उन्होंने स्वयं ही मीडिया से कन्फर्म की है. वो कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, सिमरन ने अपने पति भरत दुदानी (Bharat Dudani) से अपने रास्ते अलग करते हुए तलाक ले लिया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इन दोनों को ही तलाक की इजाजत दे दी है जिसके बाद आपसी सहमति से ये अलग हो गए. मीडिया में उनके डाइवोर्स की खबरें सुनने को मिल रही थी जिसके बाद अब सिमरन ने इसकी पुष्टि की है.

 

View this post on Instagram

 

Give a wink to all Ur problems. #behindthecamera #shootmode #photographer #me #tuesdayvibes

A post shared by Simran Khanna (@simrankhannaofficial) on

सिमरन और भरत एक दूसरे को डेट किया करते थे जिसके बाद इन्होंने शादी कर ली थी. उनका एक बीटा भी है जिसका नाम विनीत है. अब इनके तलाक के बाद भरत को बच्चे की कस्टडी मिली है. ये भी पढ़ें: मीका सिंह और चाहत खन्ना के रिलेशनशिप की सच्चाई आई सामने, एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

सिमरन ने बताया कि इनके बीच कोई विवाद नहीं और जो भी फैसला लिया गया वो आपसी सहमती के साथ ही लिया गया है. भले ही भरत की विनीत की कस्टडी मिली है लेकिन वो उन दोनों से मिलती रहती हैं.