जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फैन्स सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. साथ ही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. टीवी कपल दीपिका और शोएब भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है. फिल्म देखने से पहले इन दोनों ने इस फिल्म के एक रोमांटिक सीन को रीक्रिएट किया. शोएब ने इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब और दीपिका 'धड़क' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री भी जाह्नवी और ईशान की तरह बेहतरीन है.
शोएब ने वीडियो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "इस प्रेम कहानी को देखने के लिए हम काफी उत्सुक है." इस वीडियो को अभी तक उनके हजारों फैन्स देख चुके हैं.
आपको बता दें कि शोएब और दीपिका इसी साल 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे. लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था. इन दोनों की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' नामक टीवी शो के सेट पर हुई थी.
अगर 'धड़क' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.