TV Actor Vikas Sethi Dies: टीवी एक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' धारावाहिक से हुए थे लोकप्रिय
Photo- Instagram | vikass.sethi

TV Actor Vikas Sethi Dies: टीवी एक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. वे अपने पीछे पत्नी जान्हवी सेठी और अपने जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं. उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता मिली थी. विकास सेठी ने सीरियल 'कहीं तो होगा' में शेरगिल का किरदार निभाया था और सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेम बासु का रोल निभाया था.

विकास खुद को फिट रखने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस वीडियो पोस्ट करते रहते थे. उन्होंने 2021 में अपने पैर की सर्जरी करवाई थी और इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी.

ये भी पढें: Deepika-Ranveer Reveal They Are New Parents: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आधिकारिक तौर पर पहली बेटी के माता-पिता बनने का किया ऐलान, कपल के घर आई नन्ही परी

एक वीडियो के जरिए उन्होंने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें डेढ़ महीने आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद वे उम्मीद से ज्यादा मजबूत और जल्दी वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर अपने फैन्स के लिए वीडियो बनाएंगे. जून 2021 में विकास जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि एक बच्चा भगवान की राय है कि जीवन चलता रहना चाहिए. इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी वीडियो उनकी मां के साथ है, जिसे उन्होंने मदर्स डे पर अपलोड किया था.