TV Actor Vibhu Raghave No More: कैंसर से लंबी जंग के बाद टीवी एक्टर विभु राघवे का निधन, अदिति मलिक और सौम्या टंडन ने शेयर की अंतिम दर्शन की जानकारी
Vibhu Raghave (Photo Credits: Instagram)

TV Actor Vibhu Raghave No More: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 'निशा और उसके कज़िन्स' फेम एक्टर विभु राघवे का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है. एक्टर पिछले दो सालों से स्टेज फोर कोलन कैंसर से जूझ रहे थे और मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.विभु राघव का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था और उन्होंने 2 जून को मुंबई में अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्तों अदिति मलिक और सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी. दोनों ने अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा की डिटेल्स शेयर कीं.

अदिति मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, "सबसे शुद्ध आत्मा, ताकत और सकारात्मकता का प्रतीक. उसकी मुस्कान किसी भी कमरे को रौशन कर सकती थी और उसकी मौजूदगी ही सब कुछ बेहतर बना देती थी. उसने ज़िंदगी का सामना असाधारण गरिमा के साथ किया और पीछे ऐसा प्यार छोड़ गया जो कभी फीका नहीं पड़ेगा. वह हमेशा बहुत याद आएगा."

नहीं रहे विभु राघवे:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

सौम्या टंडन ने भी विभु को याद करते हुए उनके साहस और पॉजिटिव एटीट्यूड की सराहना की. उन्होंने लिखा कि विभु जैसे लोग कम ही मिलते हैं, जो बीमारी के वक्त भी हिम्मत और मुस्कान के साथ जीवन को जीते हैं. विभु राघवे के अंतिम दर्शन 3 जून को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होंगे. अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे 11, रिलीफ रोड, प्रकाश नगर, ज्ञानेश्वर नगर, जोगेश्वरी वेस्ट, मुंबई से निकलेगी.

टीवी इंडस्ट्री में विभु राघवे को एक नेकदिल और खुशमिजाज शख्सियत के रूप में याद किया जा रहा है. उनके निधन से फैन्स और सहकर्मियों के बीच शोक की लहर है.