भारत में TikTok सहित 59 चीनी एप्स पर लगा प्रतिबंध, निया शर्मा, कुशल टंडन और काम्या पंजाबी ने कही ये बात
निया शर्मा, काम्या पंजाबी और कुशल टंडन (Credit: Twitter)

चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे खींचतान के बीच अब देश में अब 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया हैं. जिसमें TikTok, Helo, UC Browser और Shareit सहित कई एप्स हैं. इन सभी एप्स पर सुरक्षा के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए एक्शन लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इन एप्स के जरिये डेटा चोरी होने की आशंका जताई गई थी. जिसके तहत सरकार ने कार्यवाही की है. ऐसे में अब सरकार इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई टीवी कलाकरों ने भी चाइनीज एप्स पर लगी इस पाबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. निया शर्मा, कुशाल टंडन, काम्या पंजाबी और मनवीर गुर्जर संग कई सितारों ने ट्वीट करके सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने टिकटॉक को वायरस बताते हुए लिखा कि हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया, टिकटॉक नाम के इस वायरस को दोबारा देश में नहीं आने देना है.

जबकि काम्या पंजाबी ने पीएमओ इंडिया को बधाई देते हुए इस एप के बैन पर ख़ुशी जाहिर की.

नामी टीवी एक्टर कुशल टंडन भी कई कई तरह के इमोजी के साथ लिखते है आखिरकार. जाहिर है कुशल भी सरकार इस फैसले से काफी खुश नजर आए.

हालांकि अनुराग कश्यप और विशाल ददलानी जैसे कई सेलेब्स सरकार के इस फैसले पर चुटकी लेते भी दिखाई दिए.