चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे खींचतान के बीच अब देश में अब 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया हैं. जिसमें TikTok, Helo, UC Browser और Shareit सहित कई एप्स हैं. इन सभी एप्स पर सुरक्षा के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए एक्शन लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इन एप्स के जरिये डेटा चोरी होने की आशंका जताई गई थी. जिसके तहत सरकार ने कार्यवाही की है. ऐसे में अब सरकार इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई टीवी कलाकरों ने भी चाइनीज एप्स पर लगी इस पाबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. निया शर्मा, कुशाल टंडन, काम्या पंजाबी और मनवीर गुर्जर संग कई सितारों ने ट्वीट करके सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने टिकटॉक को वायरस बताते हुए लिखा कि हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया, टिकटॉक नाम के इस वायरस को दोबारा देश में नहीं आने देना है.
Thank youu for saving our country. This Virus named Tik tok should never be allowed again! 🙏 https://t.co/qYEYmOYaSv
— NIA SHARMA (@Theniasharma) June 29, 2020
जबकि काम्या पंजाबी ने पीएमओ इंडिया को बधाई देते हुए इस एप के बैन पर ख़ुशी जाहिर की.
Superbbbbbbb 👏🏻👏🏻👏🏻 @PMOIndia excellent news #JaiHind #BoycottChineseProducts #BoycottChineseApps https://t.co/mhlL2EHRW0
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) June 29, 2020
नामी टीवी एक्टर कुशल टंडन भी कई कई तरह के इमोजी के साथ लिखते है आखिरकार. जाहिर है कुशल भी सरकार इस फैसले से काफी खुश नजर आए.
🤦♂️🤦♂️😅😅😅😅🙏finally ❤️ https://t.co/kaxs1lnntS
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) June 29, 2020
हालांकि अनुराग कश्यप और विशाल ददलानी जैसे कई सेलेब्स सरकार के इस फैसले पर चुटकी लेते भी दिखाई दिए.