मुंबई: अभिनेता एवं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का कहना है कि वह खुश हैं कि उनके साथी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शादी कर रहे हैं. सुनील आगामी कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' (Kanpur Wale Khuranas) में जल्द नजर आने वाले हैं. सुनील ने 'कानपुर वाले खुरानाज' के लॉन्च के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ अपारशक्ति खुराना, उपासना सिंह और अली असगर जैसे कलाकार भी मौजूद थे. कपिल शर्मा 12 दिसंबर को जालंधर (Jalandhar) में प्रेमिका गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
जब सुनील से कपिल की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मैं उन्हें शादी की शुभकामनाएं देता हूं. हम दोनों ने साथ में अच्छा काम किया है और अब उनकी नई जर्नी शुरू होने वाली है. मैं कामना करता हूं कि वह ऐसे ही हंसते रहें और लोगों का मनोरंजन करते रहें. वह बहुत प्रतिभाशाली है."
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर भी करने जा रहे हैं TV पर वापसी, ये रही पूरी Details
सुनील का 'कानपुर वाले खुरानाज' और कपिल शर्मा का आगामी शो एक समय पर ही प्रसारित होगा. 'कानपुर वाले खुरानाज' का प्रसारण 15 दिसंबर से टेलीविजन चैनल स्टार प्लस (Star Plus) पर होगा. इसके पहले एपिसोड में 'सिंबा' (Simmba) के निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अभिनेता रणवीर सिह (Ranveer Singh) मस्ती करते नजर आएंगे.