कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन में टीवी पर एक बार फिर पुराने टीवी शो की वापसी हुई है. रामायण, महाभारत जैसे पौराणिक शो पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर लोगों के बीच पुरानी यादें ताजा हो रही हैं. इन सबके बीच अब सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना 31 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सोनू निगम साल 1989 में हुए एक प्रोग्राम में महाभारत का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. 16 साल के सोनू निगम के महाभारत का टाइटल ट्रैक गाते देख कोई भी इम्प्रेस हो जाए.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम ने लिखा तालकटोरा इंदौर स्टेडियम में गया हुआ पुराना वीडियो. जहां मैने महाभारत का गाना गया था. जिसे पूरी तरह से याद किया था. उस समय हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं था.
सोनू निगम का ये वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहें हैं.
#SonuNigam ने #Mahabharat का टाइटल गाना ग़या था सितंबर 1989 मे जब इनकी उम्र मात्र 16 साल थी
वो कहते है ना पूत पांव पालने मे ही नजर आते है
शानदार 👌👌
— AKHIL AGARWAL (@agrwal_akhil) May 6, 2020
Sonu Nigam singing the #Mahabharat title song as a 16 year old is so heart warming ❤️pic.twitter.com/kM2bV6reHi
— (Self Quarantine) Puneet Nanda (@Puneet_ND) May 6, 2020
आपको बता दे कि बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बना महाभारत 1988 से लेकर 1990 तक टेलीकास्ट होता रहा. जिसे काफी पसंद किया गया था. 94 एपिसोड वाला ये शो अब एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुका है. जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. रामायण के बाद महाभारत दूसरे नंबर की टीआरपी लाने वाला शो रहा है.