Bigg Boss OTT की पहली कन्फर्म सदस्य बनी सिंगर नेहा भसीन, प्रोमो आया सामने
नेहा भसीन (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर फैंस कफी उत्साहित हैं. इस बार शो में कौन कौन से कंटेस्टेंटस जा रहे हैं. इसे लेकर आए दिन नए नए नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन अब घर में जाने वाली पहली कन्फर्म सदस्य का खुलासा हो चुका है. जिसका नाम है नेहा भसीन. मशहूर सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) इस बार घर के अन्दर अपना दम दिखाती दिखाई देंगी. जिसका एक प्रोमो में भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा का लुक देखते ही बन रहा है.

इस प्रोमो की शुरुआत में नेहा भसीन बाजरे दा सिक्का गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद वो कहती हैं रेडी हो जाइए मेरी आवाज सुनने के लिए, ये आवाज गति भी हैं और गूंजती भी है लेकिन किसी से डरती नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@biggboss.lovers_)

बिग बॉस OTT की शुरुआत 8 अगस्त से होने जा रही है. जिसे करण जौहर होस्ट करते दिखाई देंगे. करण अपने इस शो को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं. करण जौहर ने बिग बॉस के होस्ट बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि मैं और मेरी मां बिग बॉस के बेहद ही बड़े फैन हैं और हम एक भी दिन मिस नहीं करते. एक दर्शक के तौर पर यह मुझे बेहद पसंद है. मुझे शो होस्ट करना बेहद पसंद है और अब बिग बॉस को ओटीटी का होस्ट करूंगा. मैं खुद over-the-top महसूस कर रहा हूं. यह मेरी मां का सपना था जो सच हो गया. मैं उम्मीद करूंगा कि मैं अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं और वीकेंड का वार को कंटेस्टेंट के लिए मजेदार बना सकूं. वह भी अपने स्टाइल में.