Bigg Boss 14 First Promo: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) को लेकर हर साल दर्शकों में काफी जोश देखने को मिलता है. यही वजह है कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि जिस तरह से साल 2020 की शुरुआत हुई है. उसे देखते हुए बिग बॉस के सीजन 14 को लेकर भी लोगों में काफी उलझन थी. आखिर कोरोना के चलते इस बार बिग बॉस का शो कैसे हो पायेगा और अगर होगा तो किस तरह सावधानी बरती जाएगी. लेकिन अब साफ़ हो चुका है कि बिग बॉस 14 लौट रहा है. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें हमेशा की तरह सलमान का यूनिक अंदाज देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस 14 के प्रोमो में सलमान खान रियल लाइफ विसुअल देखने को मिल रहे हैं. जहां सलमान खेती करते दिखाई दे रहे हैं. इस प्रोमो में सलमान कहते हैं कि लॉकडाउन ने नार्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर लाया है. जिसके चलते वो चावल उगा रहे थे और ट्रैक्टर चला रहे थे. लेकिन अब सीन पलटेगा.
Ab paltega scene, kyunki #BiggBoss dega 2020 ko jawaab! #BB14, coming soon only on #Colors.
Anytime on @justvoot.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 pic.twitter.com/6G2xGzX5fe
— COLORS (@ColorsTV) August 8, 2020
हालांकि ये शो कब ऑनएयर होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन प्रोमो में सलमान खान खान अंदाज देखने लायक है. माना जा रहा है कि मेकर्स पिछली बार की तरह इस बार भी सीजन को पॉपुलर बनाने के लिए कई बड़े नाम पेश करने जा रहे हैं. हालांकि कोई भी नाम अभी कन्फर्म नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार का शो पिछले बार की तरह काफी धमाकेदार हो सकता है.