सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरू हो चुका है. शो शुरू होने के साथ ही यह चर्चा में बना हुआ है. तमाम लोग इसकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी बिग बॉस 15 बेहद पसंद आ रहा है. उन्होंने भी बिग बॉस 15 की तारीफ की है. हालांकि तारीफ करते हुए कश्मीरा ने कुछ ऐसा कहा है जिसके चलते रुबीना दिलैक नाराज हो गई हैं. दरअसल कश्मीरा ने बिग बॉस 15 की तारीफ करने के साथ ही बिग बॉस के 14वें सीजन का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में लोग सेब खाते और योगा करते दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद रूबीना ने कश्मीरा को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
कश्मीरा लिखती है कि कल का एपिसोड देखा इस बार का बिग बॉस धमाकेदार है. जबकि पिछला सीजर बेकार था. कास्टिंग टीम ने कमाल का काम किया है और काफी इंटरेस्टिंग लोगों को इंटरेस्टिंग गेम में लेकर आए हैं. यह सभी अपना टाइम योगा करते और सेब खाते नहीं दिखाई दे रहें. जिसके बाद रूबीना दिलाईक ने कश्मीरा के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा ‘आपको ढेर सारा प्यार और हिम्मत.’
Sending you love and strength https://t.co/IeIZMhlXis
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) October 10, 2021
रुबीना रुबीना के बाद उनके पति अभिनव शुक्ला ने भी एक ट्वीट करके कश्मीरा की खिंचाई की. उन्होंने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिग बॉस में दोबारा एंट्री करना चाहते हैं और उसके लिए ट्वीट करने में संघर्ष कर रहे हैं. उनके लिए मैं 10 किलो सेब भेज दूंगा और अगर आपको दोबारा जाने का मौका नहीं मिलता तो योगा इसमें आपकी मदद करेगा.
For all those who are struggling to tweet something, apparently smart to get back to do another INSIPID stint in BB i will send 10 Kgs of apples and if you don’t get another stint ….Yoga really helps 😂 ! #wasteoftweet
— Abhinav Shukla (@ashukla09) October 10, 2021
इतना ही नहीं रुबीना के फैंस भी कश्मीरा पर जमकर भड़के हैं. उन्होंने भी कश्मीरा के खराब खेल के बाद उनके बाहर निकलने जाने की घटना को याद दिलाया.