बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वो अपनी फिल्म अर्ध के जरिए दर्शकों की सिल्वर स्क्रीन पर एंटरटेन करने जा रही हैं. इस फिल्म में रुबीना के साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. लेकिन पहली फिल्म के साथ ही सेट से रुबीना के नखरों की खबरें भी आने लगी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते मालवणी में शूटिंग के दौरान सेट पर रुबीना ने काफी नखरे दिखाए और डबल डोर वैनिटी की मांग की.
रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना दिलैक सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच गई थी लेकिन सेट पर डबल डोर वैनिटी वैन ना देखकर वो नाराज हो गई. जिसके बाद उन्होंने डिमांड रख दी कि जब तक डबल डोर वैनिटी नहीं मिल जाती वो कार से उतरेंगी नहीं. क्योंकि उनके स्टाफ भी उनके साथ था. जिसके बाद मेकर्स ने डबल डोर वैनिटी मंगाई और 45 मिनट बाद रुबीना कार से बाहर आई.
हालांकि इस बारे में जब पोर्टल ने रुबीना से कांटेक्ट किया तो वो हंसने लगी. उन्होंने जवाब दिया कि इस खबर को और मालदार बनाने के लिए आप इसमें जोड़ सकते हैं कि मैं रियल लोकेशन पर शूट नहीं करना चाहती थी क्योंकि वो स्लम एरिया में था और सेट छोड़कर निकल गई.
वेल इस बारे में जब फिल्म के डायरेक्टर पलाश मुछाल से पूछा गया तो उन्होंने इन बातों को गलत करार दिया. ऐसा कुछ नहीं था कि डबल डोर वैनिटी चाहिए बल्कि बारिश हो रही थी इसलिए वो कार से बाहर नहीं आई.