बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने शो जीतकर साबित कर दिया है कि लोगों के बीच उनकी फैन फॉलोविंग कितनी तगड़ी रही है. शो से बाहर आने के बाद भी रुबीना की पॉपुलारिटी में कोई कमी नहीं आई है. यही कारण है कि रुबीना के पास अब कई सारे ऑफर्स की लाइन लग गई है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का दम दिखाई देने जा रहा है उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ. नेहा कक्कड़ के नए गाने मर जानिया में नजर रुबीना और अभिनव एक साथ नजर आने जा रहे हैं. जिसका पहला पोस्टर अनविल कर दिया गया है.
अभिनव शुक्ला ने मरजानिया (Marjaneya ) का पहला पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वो बेहद ही कम्फ़र्ट लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं रुबीना दिलैक भी अपने बीचवेयर में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा कि आपका पंजाबी मुंडा मरजानिया में. आप भी देखिए दोनों का ये शानदार अंदाज.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि बिग बॉस में आने से पहले रुबीना और अभिनव का रिश्ता बेहद ही खराब मोड़ पर पहुंच गया था. दोनों ने अपने रिश्ते को कुछ वक्त दिया था. लेकिन घर में दोनों एक दूसरे के फिर करीब आए. तो वहीं घर में राखी सावंत के व्यवहार ने दोनों को काफी अपसेट किया लेकिन राखी संग इनके झगड़े ने इन्हें करीब आने का मौका भी दिया.